दोस्तों हम आजकल जब भी मोबाइल फ़ोन खरीदते हैं तो खरीदने से पहले मोबाइल में RAM के बारे में जरूर पता करते हैं, तो चलिए आपको बताता हूँ आखिर ये RAM होती क्या है। दरअसल हमारे मोबाइल में दो तरह की मेमोरी होती है।
- ROM {Read Only Memory} जिसको हम इंटरनल मेमोरी भी कहते हैं यह डाटा को परमानेंटली सेव कर के रखता है।
- RAM {Random Acces Memory} यह तभी काम करती है जब हमारा मोबाइल/कंप्यूटर ऑन हो यानि पावर का होना जरूरी है। पावर ऑफ़ होने पर RAM का सारा डाटा मिट जाता है।
तो जब भी हम Mobile में कोई application ,गेम,विडियो,गाने ,फोटो डाउनलोड या रिकॉर्ड करते हैं तो यह हमारी ROM यानि इंटरनल मेमोरी में सेव होता है। मगर जब हम किसी एप्लीकेशन या फंक्शन को चलाते हैं या विडियो,फोटो देखते हैं तो तब RAM काम करती है यहाँ मैं आपको इन्फोग्राफिक के जरिये समझा देता हूँ। जैसे ही आप कोई कमांड देते हैं वैसे ही बहुत स्पीड से RAM ROM से इनफार्मेशन लेकर डिस्प्ले तक भेज देती है। RAM जितनी ज्यादा होगी उतने ही ज्यादा फंक्शन/एप्लीकेशन को आप एक साथ चला पाते हैं और ज्यादा RAM में नार्मल ही चलाये तो बहुत आसानी से आपका मोबाइल /कंप्यूटर चलता रहता है और यदि RAM कम होगी तो जब आप जैसे ही ज्यादा फंक्शन/application चलाते हैं तो RAM पहले वाले फंक्शन /एप्लीकेशन को हटा देगा (बैकअप में भेज देगा ) या ज्यादा लोड होने पर मोबाइल /कंप्यूटर हैंग भी हो सकता है। इसलिए मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन या फंक्शन को चलाने को चलाने के लिए RAM बहुत जरूरी होती है और इसीलिए हम अच्छी RAM वाला मोबाइल या कंप्यूटर खरीदते हैं।
ये भी पढ़ें ->
Mobile battery backup बढ़ने के 5 जबर्दस्त तरीके
1.4 ya 1.6GHz hota ky hai
geegahertz hota hai
So nice बहुत बढ़िया एक्सप्लेन किया आपनें,
इसपर एक बहुत ही आसन और अच्छा विडियो भी है!
https://www.youtube.com/watch?v=0zxhsyk9o4k
achhaji thanks
Good information about ram thank you so much
Hii
This is Amazing article about RAM . Very helpful information for everyone , which is gain more knowledge about RAM
Thanks