Bootstrap क्या होता है | What is bootstrap
Bootstrap एक Open Source Front End फ्रेम वर्क है, जो Web Application डेवलपमेंट के काम आता है यह HTML, CSS और Java Scrip से बना हुआ है, जिसको twitter ने डेवेलोप किया है। यह एक फ्री प्रोग्राम है जिसको कोई भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकता है। और इसको आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर ( Window, Linus, Mac ) पर चला सकते हैं। Bootstrap आपको को Grid System का उपयोग करने का विकल्प प्रदान करता है जो एक Layout को बनाने के लिए सबसे तेज़ और Simple तरीको मे से एक के रूप मे जाना जाता है जिस से आपका टाइम बचता है। बूटस्ट्रैप वेबसाइट को responsive बनाने के काम आता है, रेस्पॉन्सिव का मतलब होता है की आप अगर किसी वेबसाइट को चाहे PC में open करे चाहे laptop में खोले चाहे tablet में खोले चाहे किसी भी छोटे बड़े Mobile में खोले bootstrap वेबसाइट का Screen size अपने आप ही adjust कर देता है, और website content अच्छे से शो होता है। इस वजह से वेबसाइट की responsiveness के लिए जिस लम्बी प्रक्रिया से गुरजना होता था वह आसान हो जाती है, जिस से आपका समय बच जाता है। इसलिए आजकल बूटस्ट्रैप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। यह भी पढ़ें :- Search Engine क्या है और कैसे काम करता है आजकल आपको इंटरनेट पर बहुत सारे वेब टेमपलेट मिल जाएँगी जिनमे से 98 % responsive होती हैं। इनको bootstrap से ही बनाया जाता है। और Google भी उसी वेबसाइट को Rank देता है जो responsive हो। Bootstrap से अपनी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले हमे Bootstrap फाइल को डाउनलोड करना होता है Bootstrap फाइल को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- www.getbootstrap.com
Bootstrap के फायदे –
सबसे पहली बात तो यह हैं की आज के दौर में लोग मोबाइल, लैपटॉप,टैब , पर्सनल कंप्यूटर सभी का इस्तेमाल करते हैं तो अगर हमको अपनी वेबसाइट सभी लोगो तक पहुंचनी है अपना बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा फैलाना है तो हमारी वेबसाइट ऐसी होनी चाहिए जो सभी Device Screen के साइज से अपने आप फिट हो जाये तभी लोग आपकी website के कंटेंट को अच्छे से पढ़ पाएंगे और देख पाएंगे। तो इस अब हम अलग अलग डिवाइस के लिए अलग अलग डिज़ाइन तो बनाएंगे नहीं क्योंकि हो सकता है कल को कोई नया Mobile Screen Ratio आ जाय, या को नया लैपटॉप स्क्रीन साइज लांच हो जाये तो फिर तो हमारी वेबसाइट उसपर अच्छे से काम ही नहीं करेगी। तो इस सारे झंझट से बचने के लिए Bootstrap ही है। जिसमे आपको बस एक बार वेबसाइट बनने है फिर वेबसाइट को देखने वाला चाहे कैसी भी स्क्रीन पर वेबसाइट ओपन करे उसको वेबसाइट का UI (User Interface ) अच्छे से शो होगा। और लोग बूटस्ट्रैप से टेम्पलेट बनते हैं और बेचते हैं जिसको लोग wordpress, Joomla, Drupal अदि में उपयोग करते हैं।
- समय की बचत: Bootstrap का यह सबसे बड़ा advantage है की इसका use करने से development speed बढ़ जाती है और बहुत ही कम समय में काम हो जाता है इसके विपरीत यदि आप खुद से बिना बूटस्ट्रैप के responsive design बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें काफी समय लग सकते हैं|
- Use करना आसान है: यदि आपको HTML और CSS की basic knowledge है तो आप बड़ी आसानी से बूटस्ट्रैप का उपयोग कर सकते हैं|
- Responsive Design: बूटस्ट्रैप के माध्यम से आप बड़ी आसानी से responsive design बना सकते हैं| यदि आपकी वेबसाइट responsive है तो वह किसी भी platform या device जैसे desktop, laptop, mobile आदि में screen size के हिसाब से अपने आपको adjust कर लेती है|
- Cross Browser Compatible: Bootstrap को इस तरह बनाया गया है की यह हमारा वेबपेज लगभग सभी modern browsers जैसे Firefox, Chrome, Internet Explorer, Opera आदि में एक समान दिखाई देगा|
- Open Source: इसकी सबसे बढिया बात यह है की आप इसे free में उपयोग कर सकते हैं |
Customizable –
बूटस्ट्रैप बहुत ही ज्यादा customizable है, customizable का मतलब होता है की अगर आपको बूटस्ट्रैप के सारे फीचर नहीं चाहिए सिर्फ कुछ ही फीचर स्तेमाल करने हैं तो आप कर सकते हैं। बूटस्ट्रैप की वेबसाइट पर आपको बहुत सारे ऑप्शन ( Nav bar, Table, Form, Button, Model, Dropdown, Badges, etc. ) दिए जाते हैं आपको जो चाहिए उसपर टिक रहने दे जो नहीं चाहिए उस से टिक हटा दें और और डाउनलोड करके स्तेमाल कर लें। यह भी पढ़ें :- WWW वर्ल्ड वाइड वेब क्या है जानते हैं हिन्दी में Bootstrap में सीएसएफ के सारे Class पहले से ही बनाए हुए होते हैं हमें बस उन Class का अपने वेबसाइट में उपयोग करना होता है और बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में हम एक सुंदर वेबसाइट बना लेते हैं इस तरह Bootstrap हमारे वेबसाइट डेवलपमेंट में लगने वाले समय को कम करता है। तो आशा करता हूँ की आपको Bootstrap क्या होता है | What is bootstrap पोस्ट से बूटस्ट्रैप की जानकारी मिल गयी होगी।
Related post :-
PHP क्या है पूरी जानकारी | what is PHP in hindi
Encryption और Decryption क्या है पूरी जानकारी
Bahut acchi jankari di Sir aapne
Bootstarp Ke Bare Me Kafi Achchi Jankari Hai. Thanks
धन्यवाद्
Nice Information .. Thank Bro Full detail me samajhaya hai aapne.
Sir Aapne Kafi Achcha Post Likha Hai. Thanks Dear?
Good information Bhai… Ase hi post krte rahiye…
good information about bootstrap
nice article sir great helpful likhte rahe