इस लेख में हम बात करेंगे की इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स क्या है || What is Internet of Things जबकि पिछली article में मैंने आपको बताया था कि प्रॉक्सी सर्वर क्या है | what is proxy server .तो आइये जानते हैं internet of things के बारे में

इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स | Internet of Things
अगर मैं सरल शब्दों में इसकी definition बताऊँ तो वो यह है कि Internet of things जिसको हम Short में IOT भी कहते हैं actually में वो सारे devices हैं जो internet से connect रहकर एक दुसरे से संवाद यानि communicate करते हैं, यह वो smart devices हैं जो एक दुसरे को data send करते हैं ।
मान लीजिये आप किसी Office में काम करते हैं और Office से घर जा रहे हैं घर पहुचने से पहले ही आपका Air condition अपने आप On हो जाये और आपका microwave अपने आप on हो जाये और आपका खाना गरम हो जाये, तो कितना अच्छा होगा । है ना ! तो ये सब Possible है Internet of things के द्वारा, क्योंकि जैसे ही आप अपनी कार में बैठे वैसे ही आपकी car ने आपके घर के AC,Microwave को Data send किया किआप कार में बैठ चुके हैं और आप घर आने वाले हैं। और डाटा मिलते ही आपके घर का AC और Microwave on हो जाता है ।तो यह था एक home automation Internet of things का उदहारण इसी तरह से Office automation IOT भी हो सकता है जो हमारे ऑफिस पहुँचने से पहले automatic हमारे ऑफिस की चीजो को Active या on कर दे।और इसी तरह से बहुत सारी चीजे हैं जिनको Internet से जोड़ा जायेगा और हम जहाँ भी रहे हमारी चीजे हमारे Contact में रहेंगे और अपने आप ही उनको पता चलता रहेगा की हम कहाँ है और किस चीज को कब क्या काम करना है इस से हमारी Lifestyle बहुत आसान हो जाएगी। और भविष्य में हमारी दुनिया इसकदर बदल जाएगी की आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
इसका एक और example आपको देता हूँ जैसे मान लीजिये की आपके पास कोई Car है और वह Internet से connected है जैसे ही आपकी कार के अंदर किसी भी part में कोई खराबी आती है तो आपकी कार सीधे manufacturer को आपकी care का data सेंड कर देगी और manufacturer company आपके मोबाइल पर मैसेज भेज देगी की आपके कार के इस पार्ट में खराबी गयी है आप उसे तुरंत ठीक करवा लीजिये।
अभी पूरी दुनियां में करीब 7 Billion लोग Smart device use करते हैं और आने वाले सालों में 2020 तक इसके यूजर करीब 50 billion से ज्यादा होंगे और उसमे सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले डिवाइस IOT के होंगे।
IOT कैसे काम करेगा | how it will work
अब इतने सारे devices है तो इन सबकी अलग पहचान रखने के लिए और Internet से कनेक्ट करने के लिए IPv6 यानि internet protocol version 6 का इस्तेमाल किया जायेगा।internet protocol के बारे में जानने के लिए आप यह IP एड्रेस क्या होता है | what is IP adrress in hindi पोस्ट पढ़ सकते हैं।और जैसे इसका नाम ही है Internet of things मतलब चीजो का इन्टरनेट, अभी तक तो facebook whatsapp twitter youtube के जरिये हम एक दूसरे लोगो से ही कनेक्ट थे लेकिन अब हम एक दूसरी चीजो से भी कनेक्ट हो जायेंगे, जिसको हम Internet of things नाम दिया गया है। यह सामान्य रोज़मर्रे की ज़िन्दगी में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं जैसे TV, Fridge, AC, light, Fan, computer, bulb, car, clothes etc. होंगे और एक दूसरे से data share करेंगे।
फ़िलहाल तो यह हम सबके लिए किसी सपने से कम नहीं है क्योंकि अभी हम इसके भी नहीं पहुच पाए हैं पर उम्मीद यह करते हैं की जल्दी से जल्दी हम इस Technology को बढ़ते देखें।
तो उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी मिल गयी होगी और आप समझ गए होंगे की इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स किसको कहते हैं।
Very good sir apne bahut achha kaam kiye h……. Thankyou
shukriya dusyant ji
Very useful information that you gave… Thanks a lot sir..!
very useful information.
thanks for sharing with us.
thank you so much sir
You welcome madhav
sir internet of things mera thesis topic h plz iske bare me bataiye
Internet of thingske bare me to bataya gaya hai is article me
Well done. Good job sir. Keep it up and thanks a lot to share this article
shukriya dataram
बहुत ही सुंदर जानकारी
thanks sir. maine bahut jagah search kia par mujhe kahi bhi IOT samjh nahi aaya, par aapne ite kam words k article me mujhe IOT samjha diya. maine apke blog ko bookmark bna lia hai. Thanks jaankari share karne ke lie.
Shukriya
IoT ke bare me bahut hi achha likha hai apne..
शुक्रिया
sir mala tumcha hi post le awadl
Basic information is given in understandable language. Very much thanks.
शुक्रिया अभिषेक शिवानन्द
Bohat hi achhi information hai
Thanks…sir.
Aapne is aarticle ke jarie mere computer subject ko bhot aasaan bna diya…
आपने इस पोस्ट में ” Internet of Things ” के बारे में बहुत अच्छी जानकारी लिखी है………..
Thanks
The above given details and explanation is very good and interesting in reading. If you love reading such things and want knowledge about ration card list and its download way follow the link
for jati praman patra form you can visit us and from there you will get your jati praman patra online
you can check your jan aadhar card online and also you can download you jan aadhar card in mobile too. for more information you can visit our website.