दुनिया में कई तरह के लोग है जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट से दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया है । और संभवतया आप भी यह जानना चाहेंगे की दुनिया के सबसे खूबसूरत आदमी कौन-कौन हैं ? आपको बताते चले कि दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी की लिस्ट में से ज्यादातर लोग मॉडल,अभिनेता हैं, या वे समृद्ध परिवारों से आते हैं। ये लोग बहुत अच्छे और आकर्षक दिखते हैं, और अपने करियर में सफल रहे हैं और इसी वजह से इनको पूरी दुनिया अच्छी तरह से जानती है ।
दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी | 10 most handsome men in world
10 शाहिद कपूर | Shahid Kapoor
शाहिद कपूर का जन्म 25 फ़रवरी 1981 को पंजाब में हुआ वे बॉलीवुड के सबसे खुबसूरत दिखने वाले अभिनेताओ में से एक हैं। लेकिन दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों की लिस्ट में वे 10वे नबर पर हैं ।शाहिद ने अपने करियर की शुरवात म्यूजिक विडिओ से की लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में जाकर अभिनय में भी परचम लहराया ।
9. ब्रैड पिट | Brad Pitt
ब्रैड पिट का जन्म 18 दिसंबर 1 9 63 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। वह बहुत ही प्रसिद्ध सेलिब्रिटी और अभिनेता हैं जिन्होंने अपने उत्कृष्ट अभिनय के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। ब्रैड पिट को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकते। पर वो असल में 53 साल के हैं। मगर अभी भी बहुत ही जवान और आकर्षक लगते हैं उनका ऊँचा लम्बा कद, उनकी गहरी आँखें और आकर्षक मुस्कान किसी भी महिला को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है ।
ब्रैड पिट ने जेनिफर एनिस्टन के साथ साल 2000 में शादी की और पांच साल बाद तलाक हो गया। फिर उन्होंने 2014 में सबसे खूबसूरत महिला एंजेलीना जोली से शादी की और 2016 में तलाक हो गया। दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी में वे 8 वे नम्बर पर हैं ।
8. नूह मिल्स | Noah Mills
नूह मिल्स, एक प्रसिद्ध कैनेडियन मॉडल और अभिनेता हैं जिनका जन्म 26 अप्रैल 1983 को हुआ था। उनकी फिटनेस और सुडौल शरीर और हेज़ल आँखे और भूरे बालों का रंग को देखकर उनको दुनिया के सबसे खूबसूरत पुरुषो की लिस्ट में जगह दी गयी वह अभी भी कुंवारे हैं, और कनाडा में विभिन्न फिल्मों पर काम कर रहे हैं । वह मॉडलिंग को अपने जुनून के रूप में मानते हैं, जिसे उन्होंने कॉलेज के दिनों में शुरू किया था।
7. सलमान खान | Salman Khan
अगर आप एक भारतीय हैं तो शायद सलमान खान के बारे में आप अच्छे से जानते ही होंगे सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर, भारत में हुआ था, वे एक अच्छे अभिनेता और निर्माता के साथ साथ परफेक्ट मॉडल भी हैं। उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। हालांकि सामान खान की उम्र 50 पार कर चुकी है लेकिन उनको और उनके शरीर को देखकर लगता नहीं है की वे 50+ हो गए हैं
सलामन खान अभी भी अविवाहित हैं और बहुत से लोग ये ही जानना चाहते हैं । कि शाहरुख खान ने शादी कर ले आमिर ने कर लिए अब सलमान कब करेंगे । सलमान अपने किसी न किसी विवादित हरकत या बयांन के कारण सुर्खियों में आते रहते हैं । खान को फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व में सबसे Heighest paid acator की लिस्ट में भी शामिल किया था।
6. ऋतिक रोशन | Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन को भी आप जानते ही होंगे जो अपने सुडौल बॉडी और अपनी हेज़ल आँखों और अपने जबरदस्त डांस के लिए बॉलीवुड में अच्छी तरह से जाने जाते हैं। मगर उनकी खुबसूरती और उनका टैलेंट यही नहीं रुका बल्कि उनको पूरी दुनिया तक लेकर गया । और फिर वो दुनिया के सबसे खुबसूरत पुरुषो की लिस्ट में शामिल हो गए ऋतिक रोशन का नाम 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था ।
यह भी पढ़े :- दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राकेश रौशन के बेटे हैं उन्होंने 2000 में सुज़न खान के साथ शादी की थी लेकिन दुर्भाग्यवश 14 साल बाद ही उनका तलाक हो गया , खैर बॉलीवुड और हॉलीवुड में तलाक नाम का शब्द ज्यादा बड़ा नहीं होता, लेकिन एक आम इंसान को तलाक नाम सुनकर डर सा लगता है । और मिडिल क्लास फॅमिली की महिलाये तो कभी कभी आत्महत्या भी कर सकती हैं खैर छोडिये ….।
ऋतिक रौशन की पहली फिल्म ‘काहो ना प्यार है’ सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट थी। ऋतिक विभिन्न मानवतावादी और धर्मार्थ कार्यों में भी शामिल हैं इसके अलावा, वह बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओ में से एक है।
5. गॉडफ्रे गाओ | Godfrey Gao
गॉडफ्रे गाओ, ताइवान के सबसे खूबसूरत और दुनिया के 5वे खुबसूरत आदमी हैं। इनका जन्म 22 सितंबर 1984 को ताइवान में हुआ था जो एक अभिनेता और एक मॉडल भी हैं गॉडफ्रे सबसे आकर्षक व्यक्तित्व एक इंसान हैं वह सबसे स्टाइलिश आदमी भी हैं , क्योंकि उनके पास अच्छा ड्रेसिंग सेन्स हैं और वे अच्छे फैशन वाले कपडे पहनते हैं । जिस से उनका लुक और भी आकर्षक हो जाता है। और दुनिया भर की लडकिय उनके पीछे पागल रहती हैं ।
उनके आकर्षक लुक के कारण दुनिया भर में उनके बहुत सारे फैन हैं । हालाँकि गॉडफ्रे अभी उतने ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं लेकिन अपने लुक के कारण विश्व भर में इतने प्रसिद्ध तो हैं कि जहा भी वो जाये वही एक अच्छी खासी भीड़ जमा हो सकती है वे अभी कुंवारे हैं ।
4. क्रिस इवांस | Chris Evans
यदि हम दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी की लिस्ट देखते हैं तो, कैप्टन अमेरिका को बिलकुल भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। क्रिस इवांस एवं अमेरिका के प्रसिद्ध अभिनेता और मोडलइ हैं जिन्होंने कप्तान अमेरिका की चारो सीरीज में अपने जबरदस्त अभिनय के लये विश्वविख्यात हैं। और इसके अलावा उनकी आंखे और उनका शेविंग स्टाइल और उनका हेयर स्टाइल उनको और भी आकर्षक बना देता है। जिसके कारण उनको दुनिया के 10 सबसे खुबसूरत आदमी की लिस्ट में शामिल करना तो बनता ही है ।
3. उमर बोरकान अल गाला | Omar Borkan Al Gala
अरे भाई इतना बड़ा नाम……… चलिए छोडिये….. नाम तो नाम पर इन्होने तो सच में अपने इस नाम को दुनिया भर में भी बड़ा कर दिया अपनी खूबसूरती और मॉडलिंग से , उमर बगदाद में जन्मे हैं, लेकिन रहते सऊदी अरब में हैं। पर उस से भी चौंकाने वाली बात यह की उनको उनकी खूबसूरती की वजह से सऊदी अरब छोड़ने को कहा गया था । क्योंकि उनकी खुबसूरती के के चक्कर में वहाँ कई लडकिय उनको चाहने लगी थी, उनके पीछे पागल थी। और जहा भी वह जाते वही भीड़ इकठा हो जाती थी, जो सऊदी अरब की सरकार के लिए एक समस्या सी बन गयी थी । वे दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी की लिस्ट 3rd नम्बर पर हैं ।
यह भी पढ़े :- दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट प्लेयर
23 सितंबर, 19 89 को बगदाद, इराक में जन्मे – उमर बोरकान अल गाला एक कवि, अभिनेता और मॉडल हैं वे अपनी सुन्दर आँखों, सुन्दर चेहरे और 6 feet 4 inch हाइट के साथ दुनिया से सबसे खुबसूरत आदमी हैं ।
2. जस्टिन ट्रुडो Justin Trudeau
आप इनको गलती से भी कोई अभिनेता न समझ लेना हाँ , क्योंकि ये कोई अभिनेता या मॉडल नहीं बल्कि एक ओटावा के नेता (politicians) हैं इनका जन्म ओटावा के पूर्व प्रधानमंत्री व पिता पियर ट्रूडो और माँ मार्गरेट ट्रूडो ( सिनक्लेयर) के घर में हुआ था । लोग उनको न सिर्फ उनकी खुबसूरती के लिए प्यार करते हैं। बाकि उनके सामजिक कार्यो और मानवता के लिए भी उनको प्यार करते हैं ।
1. टॉम क्रूज | Tom Cruise
सबसे प्रसिद्ध प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता और निर्माता, टॉम क्रूज़ दुनिया के सबसे खूबसूरत आदमी हैं। हालांकि, उनका जन्म 3 जुलाई 1962 को हुआ था, जिसके कारण उनकी उमर भी 50+ हो गयी, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अपने खूबसूरत नज़र और तेज व्यक्तित्व के लिए दुनिया भर में आज भी महिलाये उनके लिए पागल हैं और उन्हें चाहती हैं ।टॉम क्रूज दुनिया के सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति है।
अपने उत्कृष्ट अभिनय के कारण उन्हें तीन बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है तथा इसके अलावा, वह दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओ में से भी एक हैं। तो इस तरह दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी की लिस्ट में टॉम क्रूज का नाम पहले नम्बर पर बना हुआ है ।
दुनिया के 10 सबसे हैंडसम आदमी | 10 most handsome men in world
- 1- टॉम क्रूज
- 2- जस्टिन ट्राउडू
- 3- उमर बोरकान अल गाला
- 4- क्रिस इवांस
- 5- गॉडफ्रे गाओ
- 6- ऋतिक रोशन
- 7- सलमान खान
- 8- नूह मिल्स
- 9- ब्रैड पिट
- 10 – प्रिंस विलियम
दोस्तों के साथ भी शेयर करे | शुक्रिया |
Mani Minhal Jaffrey mera Nick name Hakim h
😘😘😘