यदि आपने सुकन्या योजना के बारे में नहीं सुना तो आज हम कराएँगे आपको सुकन्या योजना से रूबरू तो चलिए जानते हैं
क्या है सुकन्या योजना –
सुकन्या योजना माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत शुरू की गयी एक लघु बचत योजना है जिसको 2 दिसंबर 2014 को शुरू किया गया था इस योजना से बेटी के माता पिता के कथित बोझ को कम किया जा सकता है साथ ही साथ बेटी को निरंतर शिक्षा और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा सकता है और बेटी की शादी के वक़्त भी आप यह रकम निकल सकते है | यदि आपकी 10 साल से कम उम्र की बेटीया है तो ये समझिये यह योजना बस आपके लिए ही है|
कैसे खोले खाता –
इस खाते को खुलाने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जा संपर्क कर सकते हैं साथ ही साथ कुछ बैंको (भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक और बडौदा,बैंक और इंडिया,केनेरा बैंक,आंध्र बैंक,यु सी ओ बैंक,इलाहाबाद बैंक) में जाकर भी आप इस खाते को खुलवा सकते हैं |यह खाता बेटी के माता-पिता या फिर क़ानूनी अभिभावक खोल सकते हैं|
खता खुलवाने की पात्रता-
यदि आपकी बेटी 10 साल से कम उम्र की है तभी आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे यदि आपकी दो बेटिया हैं तो आप अपनी दोनो बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं|
खाता खुलवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी-
सुकन्या जोजना के लिए आपको किसी विशेष दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी यदि आपके पास लड़की के जन्म का प्रमाण पत्र और अपना ID proof,address proof है तो आप बिना किसी परेशानी के यह खाता खोल सकते हैं प्रमाण पत्र में आप पहचान पात्र,आधार कार्ड,driving licence दे सकते हैं और address proof के लिए बिजली का बिल दे सकते हैं |साथ ही खाता खुलवाते वक़्त 1000 रुपये भी जमा करवाने होंगे |
किसके नाम पर होगा खाता-
खाता लड़की के ही नाम पर होगा मगर पैसा वह व्यक्ति जमा करेगा जो अभिभावक है |
आइये जानते हैं सुकन्या समृधि खाते के बारे में

आपको खाते में हर साल कम से कम 1000 रुपये जमा कराने होंगे और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 तक करवा सकते हैं इसमें आपको net banking की सुविधा भी दी जाती है|यदि साल में आप 1000 रुपये नहीं दे पाए और अप चाहते हैं की फिर से खता चालू हो जाये तो इसके लिए आपको 50 रुपये दंड देना होगा आपका खाता फिर से चालू हो जायेगा|
- जमा किये गए धन पर आपको 8.5% सालाना ब्याज मिलेगा |
- सुकन्या खाता धारको पर आयकर कानून की धरा 80-G के तहत कोई टेक्स नहीं लगेगा |
- आपको खाता खुलने के 14 साल तक पैसे जमा करवाने होंगे |
- जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तो आप खाते में कुल रकम का 50% तक निकाल सकते हैं |
- जब बेटी 21 साल की होगी तो वह मैच्योर हो जाएगी और वह अपनी शादी के वक़्त पूरा पैसा निकाल सकती है |
- 21 साल पुरे होने के बाद खाता बंद कर दिया जायेगा |
- यदि बेटी को पढने के लिए या किसी कारण से दुसरे शहर जाना पड़ेगा तो यह खाता भारत के किसी भी कोने में ट्रांसफर किया जा सकता है |
यह भी पढ़े :- भीम एप्प रेफेरल योजना
योजना का लाभ उठायें और अपना ख्याल रखें
जय हिन्द