हेल्लो दोस्तों, पिछली पोस्ट में मैंने बताया था कि बिना इन्टरनेट के Paytm से balance transfer कैसे करें और आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लिए घर बैठे कैसे new PIN generate करे। SBI ATM में न्यू new pin generate करने के दो रीज़न हो सकते हैं। पहला यह की आप अपना ATM का PIN भूल गए और दूसरा आपका SBI का ATM card अभी नया है.। क्योंकि अब पहले तो न्यू एटीएम मिलने पर हमको पिन मिल जाती थी और हम उसको ही यूज़ कर सकते थे । लेकिन ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब bank ने ये फैसला किया है कि अगर आपको New SBI ATM मिला है तो आपको सबसे पहले ATM जाकर अपना खुद का PIN generate करना होगा । तो चलिए आज इसी बारे में मैं आपको बताऊंगा कि New ATM Pin कैसे बनायें ।
Bank में swift code क्या होता है पूरी जानकारी
वैसे SBI ने अपने ग्राहकों को PIN generate करने के इए तीन option दिए हैं पहला है कि आप Online net banking के जरिया कर सकते हैं दूसरा है किसी SBI ATM में जाकर change करना। और तीसरा और सबसे आसान तरीका है registered Mobile number से मेसेज सेंड कर के।
तो अपने registered mobile number से ATM क PIN generate करना सबसे आसान तरीका है इसलिए आपको मैं यह तरीका बता देता हूँ तो चलिए अब जानते हैं कि
SBI ATM के लिए नया PIN कैसे बनायें
SBI atm card की पिन को बनाने के लिए हमारे पास तीन चीजे होनी चहिये एक तो हमारा
- SBI का bank account number ।
- bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ।
- और आपका वो एटीएम जिसके लिए पिन जनरेट करनी है
और यह एक ज़ाहिर सी बात है की ये तीनो चीजे आपके पास पक्का होंगी अगर हैं तो फिर आपको क्या करना है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS सेंड करना होगा।
एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलायें
Example :- आपको मेसेज में लिखना है PIN 8888 4444 (यहाँ 8888 की जगह आपका atm card के लास्ट 4 अंक होंगे , और 4444 की जगह आपके अकाउंट नंबर के लास्ट के 4 अंक होंगे ) ।ये टाइप करके आपको 567676 पर भेज देना है। एब जैसे ही आप sms सेंड करेंगे उसके थोड़ी देर में आपके मोबाइल नबर पर एक OTP (one time password) आयेगा । इसके बाद आप 24 घंटे के अन्दर अन्दर कही भी किसी SBI के ATM में जाएँ और वहाँ से अपना PIN change दें ।
ATM में जाकर PIN कैसे बदलें
- सबसे पहले आप अपने SBI के ATM caerd को insert करें जैसे ही आप इन्सर्ट करेंगे आपको स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसे नीचे फोटो में दिया गया है
-
sbi-ka-pin-kaise-change-kare SBI ATM का pin कैसे change करें हिंदी में - यहाँ आपको एक option दिखाई देगा PIN CHANGE का उस पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप PIN change पर क्लिक करेंगे आपको new pin type करने को कहा जायेगा आप अपना कोई भी pin डाल सकते हैं जो आपको याद रहे ..टाइप करने के बाद एक बार फिर से दुबारा पिन टाइप करने एक लिए कहा जायेगा फिर से वही पिन टाइप करे जो अपने जस्ट पहले टाइप किया था ।
- और बस इस तरह से आपका SBI ATM card का न्यू पिन वही बन जायेगा जो अपने अभी टाइप किया ।
- फिर अप चेक करने के लिए statement निकाल सकते हैं या Balance check कर सकते हैं ।
तो आशा है कि आपको जानकारी सही से मिल गयी होगी फिर भी अगर कोई question हो तो आप नीचे comment box में बेफिक्र पूछ सकते हैं और हाँ आपको यह SBI ATM के लिए नया PIN कैसे बनायें की जानकारी कैसे लगी यह भी कमेन्ट में बताए ।
A very nice article. Keep up the good work.
thank you
Sir mobile number ko bank me registered kaise kare..
bank men ek application deni padegi apko..
Sir online phone number ko register nahi kar sakte.
NO
Sir hum mobile number ko online register nahi kar sakte
nahi bank se karwana padta hai
Very nice and you explain very easily, Tanks, !!!!
thank you asif
Awesome article thank you for sharing it