आज के इस article में हम बात करेंगे Roz dhan money earning app के बारे में। साथ ही जानेंगे की Rozdhan app से पैसे कैसे कमाते हैं ? इसको कैसे डाउनलोड करते हैं ? और इसमें क्या क्या Features हैं ? और Roz dhan aplication से हम कितने तरीको से पैसा कमा सकते हैं ? तो सबसे पहले हम जानते हैं कि Roz dhan App क्या है ?
Roz dhan App क्या है ?
Roz dhan एक Video Sharing aplication है। जिसमें आपको Funny, Entertainment, Health related, dance, Music, Celebs और अन्य बहुत केटेगरी के videos देखने को मिलते हैं। इस एप्लीकशन में आप video share करके पैसा कमा सकते हैं और खुद भी Photos और Videos बनाकर उसको शेयर करके पैसे कमा सकते है। Roz Dhan App में आपको हिंदी, अंग्रेजी, और तेलुगु भाषा की videos देखने को मिलती हैं और अभी इस app में और भी भारतीय भाषाओ को जोड़ा जा रहा है ताकि सभी लोग इसका आनंद ले सके।
वैसे तो आपने Tik Tok जैसी बहुत सारी video sharing app देखी होंगी, लेकिन Roz dhan app की ख़ास बात यह है कि इस से आप
- video download भी कर सकते हैं।
- Video Share करके पैसा कमा सकते हैं।
- खुद अपनी photo और Video बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं।
- जैसे ही आपके खाते में 200 रुपये होते हैं, आप उनको अपने Paytm account में withdraw कर सकते हैं।
Roz dhan से पैसे कैसे कमाते हैं ?
दोस्तों Roz dhan app में पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं जिस से आप अपनी Extra Income कर सकते हैं। में नीचे आपको सभी तरीको के बारे में डिटेल से बताता हूँ।
- रोजधान के बारे में वीडियो बना कर :- इसमें आपको Roz dhan app के बारे में Video बनानी होगी और उस वीडियो में रोजधन ऍप्लिक्शन के बारे में बताना होगा और साथ ही description में Roz dhan app का download link और अपना referral code भी डालना होगा। इसको हम Paid Promotion video भी कहते हैं।
- Roz dhan advertisment Video द्वारा :- आप इसमें आप चाहे तो किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं लेकिन अपनी video के पहले 1 Minute में आपको Roz dhan का ऐड देना होगा, और Video description में link add करना होगा।
- हर app download से :- अपनी वीडियो में कहीं पर भी Roz Dhan App के बारे में बताएं और उसकी Link देकर उसे डाउनलोड करवा सकते है। वहां अपना refferal code भी बता दें ताकि जो भी Application Install करे वो आपका कोड डालकर इनस्टॉल करे। इस तरह जितने ज्यादा लोग इनस्टॉल करेंगे आपको हर app installation पर 1250 coin मिलेंगे।
- Monthly Salary Agreement :- आप चाहे तो Monthly Salary Agreement के तहत Roz dhan एप्प के साथ long time के लिए भी जुड़ सकते हो, इसमें आपको logo, video, banner and screen promotion करना होगा।
- खुद के videos बनाकर :- आप इस एप्लीकेशन में मजेदार और कुछ educational वीडियोस अपलोड करके coins कमा सकते हो। और आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने followers भी कर सकते हो। धीरे-धीरे करके आप इस एप्लीकेशन से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।
. - Rozdhan App Download Link
Roz dhan को कैसे इनस्टॉल करें ?
- जैसा की मैंने आपको बताया की Roz dhan एक Android Application है, इसलिए आपको सबसे पहले Google play store में जाना होगा और वहाँ Search करना होगा Roz dhan उसके बाद जो एप्प सबसे पहले नंबर पर आएगी अपने उसको इनस्टॉल कर देना है। मैं आपको बता दूँ की आजकल fake app भी बहुत सारी हैं। इसलिए मैं Original Roz dhan App का Download link आपको नीचे दे देता हूँ ताकि आप गलत application download न कर लें।
Download Roz Dhan Application
- जैसे आप रोजधन को Install कर लेंगे उसके बाद आप इसको ओपन करेंगे तो आपको Language select करने के लिए पूछा जायेगा। आपको जिस भी लैंग्वेज में यह app चलानी है आप वह select कर सकते हैं।
- Login करने के लिए आपसे आपका mobile number माँगा जायेगा। आप चाहे तो फेसबुक और गूगल के द्वारा भी Login कर सकते हैं जैसे आप नीचे देख सकते हैं।
- अपना mobile number add कर OTP verify करे और आप login हो जायेंगे, और लॉगिन करते ही आपको ₹ 25 मिल जायेंगे। जैसे की आप नीचे screenshot में देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे या तो अपने दोस्त को invite करें, या तो 25 रूपये प्राप्त करने के लिए निमंत्रण कोड भरें बटन पर क्लिक करके हमारा Referral code 05NTW9 enter करें जिस से आपको ₹ 25 और मिल जायेंगे । यानी कुल मिलाकर आपके खाते में 50 रुपये हो जायेंगे।
- फिर आपको Rozdhan app का होमपेज दिख जायेगा जिसमे आपको बहुत केटेगरी के videos, article, jokes, news, education देखने को मिल जायेंगे आप उनका आनंद ले सकते हैं।
- इसके अलावा इस application में आपको invite each friend का एक option मिलता है जिस से आप इस app को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं, और उसके बाद आपको 1250 coins मिल जाते हैं।
- आपको per invite 1250 coins और per referral Rs 25 मिलेंगे। हर 250 coins का ₹ 1 रुपया मिलता है, यानि आपके शेयर किये link से app डाउनलोड करने पर आपको 1250 coins यानि 5 रुपये मिलेंगे।
- Rozdhan Application को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Click here to download Rozdhan Application
Roz Dhan से पैसे withdraw कैसे करें ?
जब आपके Roz Dhan account में total 200 रूपये हो जायेगे तो आप उसे अपने Paytm account में सेंड कर सकते हैं और पेटीएम से आप चाहे तो कुछ खरीद ले चाहे तो अपने अकाउंट में भेज दें। आप Roz dhan से तभी अपने paytm account में तभी पैसे भेज सकते हो जब आपके Roz Dhan account में ₹ 200 रूपये हो जाये उस से पहले नहीं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको roz dhan application के बारे में पता चल गया होगा। और यदि आपको roz dhan के बारे में अन्य कोई जानकारी चाहिए या आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।मैं आपके सवाल जा जल्दी से जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।