आज हम डिजिटल लाकर में खाता खोलना सीखेंगे जैसे किआपको पता ही है आजकल डिजिटल लाकर की बाते हर तरफ हो रही हैं इसलिए मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में डिजिटल लाकर के बारे में बताया था की यह क्या है और कैसे काम करती है तो चलिए मैं आपको step by step बताता हूँ की how to open account on digital locker आप follow करते जाइये
सबसे पहले आप Indian government की official website https://digilocker.gov.in पर जाइये फिर आपको एक ऐसी विंडो दिखेगी जिसमे आपको sign up पर click करना है जैसे नीचे दिखाया गया है

sign up पर click करने के बाद आपको एक दूसरी विंडो दिखेगी जिसमे आपको अपना मोबाइल नबर डालना है और continue पर click कर देना है

जैसे ही आप अपना mobile नबर डालेंगे उसी बॉक्स के नीचे एक दूसरा option आ जायेगा जिसमे आपको OTP डालना है OTP उसी नबर पर आयेगा जिसको आपने अभी enter किया था ये आपको एक या दो मिनट के अन्दर अंदर मिल जायेगा otp डालने के बाद आप varify पर क्लिक कर दें

अब जैसे ही आपका नबर varify होगा आपको फिर आपको user name और पासवर्ड के लिए पूछा जाएगा तो आप यहाँ पर अपनी पसंद का नाम और पासवर्ड डाल सकते हैं जो आपको हमेशा याद रहे क्यूंकि future में log in करें के लिए आपका यही user name और पासवर्ड काम आयेगा

अब आपको आपके आधार card के बारे में पूछा जायेगा पर ये यहाँ पर ऑप्शनल है आप बाद में भी कभी भी अपना adhar नबर डाल सकते हैं तो यदि आपके पास आधार card है और आप अपना आधार नबर यहाँ डालते हैं तो फिर जैसी profile आपके adhar card में है (photo,date of birth,address )वो आधार नबर डालते ही खुद सेट हो जायेगा पर आपके पास आधार card नहीं है तो आप सीधे continue पर क्लिक करके इसको स्किप भी कर सकते हैं

अब यदि आप अपना आधार डालते हैं तो आपकी profile आधार card के base पर खुद ही सेट हो जाएगी मगर अप adhar नबर नहीं डालकर सीधे continue पर click कर देते हैं तो फिर अप डैशबोर्ड में खुद से profile सेटिंग कर सकते हिं हालाँकि वहा भी आधार नबर डालने के लिए आप्शन रहेगा जिस पर आप कभी भी अपना adhar नबर डाल सकते हैं तो फिलहाल आप profile पर click करके अपना काम चला सकते हैं

अब यहाँ पर आप चाहे तो अपनी email ID डाल कर अपनी email को varify कर सकते हैं
आपको बांयी तरफ एक right side bar दिखाई दे रहा है जहा से आप अपने documents को issue,upload,share कर सकते हैं
तो उम्मीद है की आपने अब डिजिटल लोकर पर अपना account सही से बना लिया होगा
Sir hum online birth certificate kaise banva sakte hai..
Mobile number not access….
Bata raha h
Sign up me already registered bata raha h…
Access kese kare
Bahut Sundar scheme