जिस रफ़्तार से internet grow कर है उसी रफ़्तार से इन्टरनेट पर business करने और Money earn करने के विकल्प भी बढ़ते जा रहे हैं इन्टरनेट वो माध्यम बन चुका है जिसने आजतक लाखो लोगो की ज़िन्दगी को फर्श से अर्श तक पहुचा दिया है लेकिन आज मैं जिस online money earn करने वाले विकल्प के बारे में बात करें जा रहा हूँ वह है Google adsense जो सालो से online money earn करने वालो की भरोसेमंद,पहली पसंद और genuine कंपनी है
यदि आपने कभी internet पर पर online money earn करने के बारे में सर्च किया होगा तो आपको लोगो ने ऐसे ऐसे तरीके बतेये होंगे जिनमे आपका time barbad होने के अलावा कुछ नहीं मिलता क्योंकि यह मेरे साथ भी हो चुक हैं जब मैंने भी पहले आपकी तरह interent से online money earn करने के बारे में सर्च किया तो मुझे किसी website पर ads पर click करने को कहा गया जिसमें मुझे एक ads पर click करने का $0.001 (INR 0.06) अब इस तरह से तो कई महीने बीत जाते तब जाकर $1 मिलता मैंने तीसरे दिन ही ये काम छोड़ दिया था फिर मैंने Google adsense के बारे में पढ़ा जो एक genuine तरीका था फिर मैंने यह website hindish बनायीं जिस पर मैं निरन्तर genuine और सच्चे पैसे कमाने के तरीके,business ideas, internet व रहस्यो के बारे में जानकरी डालता हूँ इसी लिए आज Google adsense के बारे में लिख रहा हूँ तो चलिए जानते हैं
Google Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी
Google adsense गूगल द्वारा शुरू की गई एक online advertisement service है जो online publisher की websites, blog या YouTube videos पर ads दिखाती है और उसके बदले में publisher को पैसे देती है
google द्वारा शुरू की गयी सेवाओ में google search engine, google chrome, gmail, adsense, blogspot, android, google translate ये सभी Google के ही products है अब आपको पता लग गया होगा की google internet पर कितनी सारी सेवाएं प्रदान करता है लेकिन हम आज सिर्फ Google adsense के बारे में बात करेंगे
Google adsense के पास विज्ञापन(ads) कहाँ से आते हैं ?
पूरी दुनिया में google के 100 से भी ज्यादा office हैं जिनमे से 4 तो भारत में (गुडगाँव, हैदराबाद,बैंगलोर, मुंबई) ही हैं और क्योंकि google एक search engine है जिसमे दुनिया के किसी भी सर्च इंजन से ज्यादा ट्रैफिक आता है और हर कंपनी यह चाहती है की की उसका प्रोडक्ट किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिखाया जाये तो कुछ लोग तो जरूर उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे इसी तरह आज google के पास लाखो publishers हैं जिनकी website पर रोजाना हजारो लाखो का traffic रहता है इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए गूगल से संपर्क करती है और google उनके ads को अपने पब्लिशर की वेबसाइट पर दिखाता है जिस से प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच पहुच जाता है
Google adsense से income कैसे होती है ?
Google adsense के पास जब लाखो कंपनिया अपना प्रचार करने के लिए देती हैं तो गूगल उनको उन वेबसाइट पर दिखता हैं जिनपर बहुत ज्यादा traffic रहता है फिर लोग वेबसाइट पर इन एड्स को देखते हैं जिसको एड्स में लगे की वो उसकी जानकारी के लिए है तो वो ads पर click कर देता है और google adsense आपको हर click का रुपये देता है जिस से आपकी income होती है इसको हम cpc यानि click per cost कहते हैं
CPC (click per cost) क्या है ?
CPC का मतलब हुआ click per cost यानी हर click की कीमत गूगल आपकी वेबसाइट पर लगाये गए एड्स पर किये गए क्लिक के लिए आपको पैसा देता है,जो developed country हैं जैसे USA, UK, australia, switzerland, यहाँ adsense की CPC $1 से लेकर $50 तक मिल जाते हैं लेकिन जो एशियाई देश हैं जैसे India, pakistan,shrilanka, china यहाँ google adsense की CPC बहुत कम $0.01 से लेकर $10 तक pay करता है, गूगल की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपके ब्लॉग उसी तरह के एड्स दिखाता है जिस से related आपकी वेबसाइट है इसलिए CPC आपके ब्लॉग के टॉपिक के हिसाब से कम जयादा हो सकती है यदि आप स्टोरी बायोग्राफी लिखते हैं तो आपको CPC rate कम मिलेगा और यदि आपकी technology और heath से related blog बनाया तो आपकी CPC ज्यादा रहती है क्योंकि technologyऔर health से related ads google के पास बहुत होते हैं और story और बायोग्राफी से related ads गूगल के पास कम होते हैं इसलिए फर्क पड़ता है
अपने ब्लॉग की cpc कैसे पता करें:-
इसका एक सिंपल सा फार्मूला है कोई sin θ cos θ नहीं लगाना है हा हा हा हा हा सिंपल है
CPC =total earning / total click
उदहारण के तौर पर आपको 20 click मिले जिनसे आपकी कमाई हुई $4 तो आप अपने ब्लॉग की cpc इस तरह निकाल सकते हैं
$4/20 = 0.20
तो आपकी cpc हुई $0.20 यानि भारतीय रूपये के हिसाब से हर क्लिक का आपको 12 रुपये मिल रहे हैं, इसके अलावा google adsense आपको CPM के भी पैसे देता है CPM क्या है आइये जानते हैं CPM क्या होता है ?
CPM (cost per thousand ) क्या है ?
CPM का मतलब cost per thousand अप सोच रहे होंगे की M है तो thousand कैसे आ जायेगा लेकिन यहाँ पर M रोमन भाषा से लिया गया है जिसका मतलब रोमन भाषा में thousand यानी 1000 होता है इसलिए हम इसको cost per thousand impression भी कहते हैं cpc से तो आपको तब पैसे मिलते हैं जब कोई आपके ads पर click करेगा लेकिन cpm में आपके blog पर 1000 बार एड्स दिखाने का भी गूगल आपको पैसे देता है फिर चाहे को क्लिक करे न करे 1000 ads views पर आपको पैसे मिलने ही मिलने हैं यह भी ब्लॉग टॉपिक के हिसाब से India में average CPM $1 के आस पास ही रहता है इसके अलावा गूगल एडसेंस से सम्बंधित शब्द एक और है जिसका नाम है CTR आइये जानते हैं CTR क्या होता है ?
CTR क्या है ?
CTR की full form होती है click through rate यानी आपकी वेबसाइट पर जितने बार ads दिखाई दिए उनमे से कितने लोगो ने एड्स पर click किया इसकी percentage को CTR कहते हैं click through rate को निकालने का फार्मूला है
CTR=number of click/number of impression×100
उदाहरण के तौर पर आपकी वेबसाइट पर 1000 बार ads देखा गया जिसमें से सिर्फ 30 लोगो ने क्लिक किया तो आपका ctr रेट होगा
30/1000×100=3%
google adsense के लिए कैसे apply करें
Google adsense के लिए apply करने के लिए आपके पास एक famous blog या website होनी चाहिए जब फिर आप google adsense के लिए apply कर सकते हैं फिर google आपकी website को check करेगा यदि आप उनके नियमो पर खरे उतर जाते हैं तो वह आपको approval दे देगा और फिर आप अपनी वेबसाइट पर एड्स लगा सकते हैं
लेकिन Google adsense से approval पाना आसान नहीं होता जब आपको adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो वह आपकी website के design, traffic, alexa rank, content, loading time, content लिखने का तरीका, important pages, कहीं पहले से ही आपकी वेबसाइट पर किसी और कम्पनी के एड्स तो नहीं लगे हैं ये सब देखने के बाद यदी आप उसके नियमो पर खरे उतारते हैं तो वह अपक approval दे देगा फिर आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढाइये और पैसे कमाइए
यह भी पढ़े->
Hello
Fear blog and blog posts also.
You are hitting all the great points.
Bahut hi acche se samjhaya hai aapne aur ye kisi ko bhi adsense ki puri jankari degi. Keep up the good work mate.
dhanyawad rohit bhai ! ..
keep visiting
Hello sir
Great and informative article
Thanks for sharing
thank you pooja
Bahut hi sundar Idea.
thank you Manglanand Mishra,
mene ek blog banaya h. aur adsense ke liye apply kiya tha.but aaj 8 days ho gye h adsense ki taraf se koi email nhi aya h.plz help .main kya kru.
Apne theek sr to apply kiya tha na…kabhi kabhi lag jaate hain 10 din bhi……aap apna email check karr apko Google AdSense ka SMS mil jayega
Very Nice Tips……..Har blogger ke liye adsense ek vardan hai aise me adsnese ki jankari dena bahut acchhi atta hai ……….nice job
Haanji AdSense verdaan hi hai google ki taeaf se diya hua
bahut achchhi janakri aapne di hai
shurkriya
Mere blog me daily 100-200 view hote hai.
Blog ko 6 month ho gya.
Isme 45+ post hai.
Kya mai adsense ke apply kar sakta hu.
नहीं आपको ब्लॉग की search engine ऑप्टिमाइजेशन करनी होगी जब करीब करीब 1000 pageview होने लगे तब अप्लाई कर देना चाहिए अभी रिस्क है,
bhai main blogging karata hoon, mere paas approved adsense account hai lekin mujhe youtube ki kuch khas jankari nahi hai toh please mujhe bataiye ki kya main apana youtube channel banane ke bad usi adsense account se link kar sakata hoon
हाँ कर सकते हो लेकिन उसके लिए पहले आपको Youtube की policy को follow करना होगा
जिसमे आपको 10,000 views, 1,000 subscribers, और 4,000 hours होना चाहिए तभी adsense को use कर सकते हो
Bahut khub tumhe toh school mai teacher hona chahiye
Hello Sir, Please visitors badane ka upay btayiye. ek or baat ki blog ki ranking me visitors ka kitna yogdan hota hai. pls reply.
रैंकिंग मेन सबसे ज्यादा योगदान visitor का ही होता है , जीतने ज्यादा visitor आएंगे उतनी ज्यादा rainking होगी
बेहतरीन लेख ,
बखूबी अपनी बात को समझाया है !!
धन्यवाद अनूप भाई
Awesome Article
Great content and Helpful. Thanks sir for sharing good information with us.