Blog के बारे में तो मैंने आपको पिछली पोस्ट ब्लॉग क्या है पूरी जानकारी में बता ही दिया था,आइये अब जानते हैं की blogger.com पर फ्री अकाउंट कैसे बनाते हैं। ज्यादा मुश्किल नहीं है यदि आपके अंदर passion है तो आप भी वो सब कर सकते हैं जो दूसरे blogger करते हैं क्योंकि,
“जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे होते हैं।
उनकी किस्मत के पन्ने कभी खाली नहीं होते।”
बस कुछ steps हैं जो आपको follow करने हैं मैं आपको step by step बता देता हूँ बस आप उनको follow करते जाईये और blogger की दुनिया में अपना कदम रखिये,मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं ।
तो चलिए शुरू करते हैं।
blogger Account खोलने के लिए आपके पास E mail ID का होना जरूरी है अगर आपके पास है तो ठीक है नहीं भी है तो आप अपनी ईमेल ID बना सकते हैं।
1- अपना कोई सा भी internet browser खोले और फिर blogger.com या blogspot.com पर जाएँ। उसके बाद आपके सामने एक ऐसी Window open होगी।

उसके बाद आप creat new पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक और window खुलेगी कुछ ऐसी

उसके बाद आप इसमें अपनी email ID लिख कर next पर क्लिक कर दें।
फिर आपसे पासवर्ड मांगने के लिए एक और window Open होगी जिसमे आपको अपना Email का password डालना होगा।

जैसे मैंने इस स्क्रीन शार्ट में बताया है पासवर्ड टाइप करें और sign in पर क्लिक कर दें जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक और window ओपन होगी कुछ इस तरह

अब आपने ब्लॉगर में Login कर दिया है अब पहले बॉक्स में अपना Blog ka Title डालें और बीच वाले बॉक्स में अपना blog का एड्ड्रेस यानि जिसको हम webiste या blog का URL भी कहते हैं आप अपनी तरफ से ब्लॉग का जो भी नाम रखेगे उसके पीछे blogspot अपने आप जुड़ जायेगा क्योंकि अभी हम जहाँ ब्लॉग बना रहे है वो हमारी सम्पति नहीं बल्कि google की सम्पति है इसलिए वो जब चाहे हमें हटा दे जब चाहे रख दे।
ब्लॉग शुरू करने के लिए 20 बेस्ट ब्लॉग्गिंग आईडिया
तो जबतक फ्री का Blog है तब तक blogspot रहेगा ही रहेगा। मगर जब आपका ब्लॉग फेमस हो जाये तो आप बाद मे अपना अच्छा सा सरल सा domain name खरीदकर वो blogspot हटा सकते हैं खैर वो बाद की बात है अभी आप blogspot से ही काम चलाएं उसके बाद नीचे तीसरे box में आएं और अपने टॉपिक के अनुसार theme चुन ले और फिर नीचे create Blog पर click कर दें।और फिर एक ऐसी window खुल जाएगी।

बधाई हो अपने अपना Blogger account open कर लिया है और इस window को डैशबोर्ड भी कहते हैं जहा से हम अपना blog,blog post,setting,SEO setting meta tag आदि सेट करते हैं।
इसके बाद Post बनाने के लिए new post पर क्लिक करें और आपके सामने एक ऐसा Interface ओपन हो जाएगा।

इसमें आप ऊपर अपनी Post title और नीचे अपनी Post लिख सकते हैं।
लिखने के बाद publish कर दें तो आपकी पोस्ट पब्लिश हो जाएगी। फिर आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट को देख सकते हैं और सिर्फ आप ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उस आर्टिकल को देख सकेगी इस तरह से आप पोस्ट करते जाएँगे तो आपका ट्रैफिक भी बढ़ता जायेगा और अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आता है तो फिर आप अपने ब्लॉग से income भी कर सकते हैं ।
इसके अलावा एक और platform है जहां आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं वह है WordPress उसमें आपको bloggar से ज्यादा फीचर मिल जाते हैं मगर domain name में जैसे bloggar पर yourdomain.blogspot.com आता है वैसे ही WordPress पर yourdomain.wordpress.com आ जाता है उसे हटाने के लिए आप अपना domain name खरीद सकते हैं godaddy.com या bigrock.in से ।
आपको फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं ।