आज आपसे पूछे जायेंगे दिमाग की बत्ती जला देने वाले 10 सवाल । तो फिर देर किस बात की Let’s get started.
Question 1 –
एक आदमी जो साउथ इंडिया में रहता है उसको नार्थ इंडिया में दफनाना क्यों गैर क़ानूनी ( illegal ) है ?
सोचो सोचो। …………… उत्तर देखने से पहले थोड़ा सा अपना दिमाग भी लगा लो दोस्तों।
Question 2 –
मान लीजिए आप एक बस में सफ़र कर रहे हैं जिसमें 10 aur सवारियाँ सफ़र कर रही हैं । पहले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 4 सवारियाँ चढ़ीं । दूसरे स्टैंड पर 5 सवारियाँ उतरीं और 2 सवारियाँ चढ़ीं । अगले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 3 सवारियाँ चढ़ीं । अब बताओ कि बस में कुल कितनी सवारियाँ सफ़र कर रही हैं ?
Question 3 –
अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा ?
Question 4 –
आप अपनी कार तूफानी रात में चला रहे हैं , भारी बारिश हो रही है, तब अचानक आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं, और वहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं: एक काफी बूढ़ी औरत है और उसे तुरंत मदद की आवश्यकता मालूम पड़ती है ; एक पुराना दोस्त जिसने एक बार आपकी ज़िंदगी बचाई थी और एक व्यक्ति है जो की बिल्कुल सही जीवन साथी प्रतीत होता है, जिसके आप सपने देख रहे थे। आपकी कार में दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं । ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?
यह प्रश्न अनिवार्य रूप से निर्णय के सम्बंधित है जो कि उम्मीदवार को एक नैतिक दुविधा में डालता है । एक तरफ, एक अच्छा व्यक्ति होने वाला उम्मीदवार बूढ़ी औरत की ज़िन्दी को बचाना चाहता है, दूसरी तरफ, वह अपने दोस्त को तूफान से बचाने के लिए अपनी कार में बैठाना चाहता है और तीसरा विकल्प उस व्यक्ति का है जिसके वो सपने देख रहा था । ऐसे सवालों में आपको परंपरा से हटके तथा कुछ अनूठा सोचना होगा जिससे आप एक सही निर्णय ले सके।
Question 5 –
क्या एक आदमी बिना नींद के आठ दिन तक रह सकता है ?
Question 6 –
राजू डॉक्टर शर्मा का बेटा है, लेकिन डॉक्टर शर्मा राजू का बाप नहीं ?
Question 7 –
आप 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाये ?
Question 8 –
ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं ?
Question 9 –
वह कौन सा काम है जो पूरी दुनिया रात को करती है ?
Question 10 –
अगर आपको कहा जाये कि COW को 13 अक्षरों में लिखो तो आप कैसे लिखेंगे ?
तो मित्रो आपने इन common sense के 10 सवालो में से कितने सवालों का जवाब दिया। जिन लोगो ने 6 सवालो से ज्यादा सवालों या पहेलियों का जवाब दिया उसका तो चल जायेगा लेकिन जिन्होंने इस से कम सवालो का जवाब दिया उनको थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है। तो दोस्तों ऐसे ही अन्य सवालो को आप नीचे दिए गए लिंक्स पर पढ़ सकते हैं। और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindish.com पर आते रहे और पढ़ते रहे। दिमाग की बत्ती जला देने वाले 10 सवाल कॉमन सेन्स Questions
दिमाग घुमा देने वाले सवाल जवाब
हिन्दी पहेलियाँ जो घुमा दे आपका दिमाग
common sense सवाल जवाब हिंदी में अगर दम है तो जवाब दो
IAS इंटरव्यू में पूछे गए रोचक सवाल और उनके जवाब
Bahut hi badhiya post share kiya hain aapne Thanks.