Cyber cafe का नाम जैसे ही आता है हमारे mind में सीधा Internet का ख्याल आने लगता है क्योंकि यह internet से ही related है तो अगर आप अपना cyber cafe business करना चाहते ।हैं तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है जिसमें आपको बताया जायेगा की अप एक cyber cafe business करके कैसे money earn कर सकते हैं तो सबसे पहले हम जानते हैं।
Cyber cafe का business हो या किसी और चीज का यदि आपको मुनाफे का सौदा करना है। तो आपको business start करने से पहले बहुत सी चीजो को जांचना परखना चाहिए ताकि आपको निश्चित सफलता मिल सके 2009 में 85% लोग साइबर कैफे का यूज़ करते थे ।लेकिन अब लोगो के पास pocket Internet है और बहुतो के पास अपना Computer भी हैं। इसलिए 2017 में साइबर कैफे के यूजर में गिरावट तो हुई है लेकिन भारत दुनिया में दुसरे नबर का सबसे ज्यादा इन्टरनेट यूजर वाला देश है। और दिन प्रतिदिन internet user की संख्या बढती जा रही है और बहुत से सरकारी और गैर सरकारी काम digital भी हो रहे हैं इसलिए आप अच्छी रणनीति के साथ अच्छी जगह का चयन करते हैं। तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प होगा क्योंकि भारत में करोडो लोग आज भी ऐसे हैं जिनके पास कंप्यूटर और Internet नहीं है और यह भी जरूरी नहीं की आप सिर्फ internet cafe खोलकर सो जाये, आप साथ-साथ कुछ और काम भी कर सकते हैं जैसे train,flight,rail reservation करना lamination करना, इस से आप cyber cafe पर ही depend न रहकर किसी भी घाटे से बच सकते हैं तो चलिय सबसे पहले जानते हैं cyber cafe क्या है।
cyber cafe business क्या है
Cyber cafe एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर कोई भी आदमी internet चला सकता है। इन्टरनेट वो किसी भी मकसद से चला सकता है game खेलना, information निकलना, downloading करना आवेदन करना वगेरा वगेरा और इस सेवा को प्रदान करने के लिए cyber cafe का का मालिक internet चलाने वाले से घंटे के हिसाब से पैसे लेता है। इस तरह से इन्टरनेट की जरूरत वाले की जरूरत भी पूरी हो जाती और की cyber cafe के मालिक को भी मुनाफा हो जाता है।
Cyber cafe in India
यह बात सच है कि cyber cafe user की संख्या भारत में घटती जा रही है और उसकी वजह है हर किसी के पास इन्टरनेट है हर किसी के पास laptop, computer है। लेकिन हमेशा business में market को देखकर चलना चाहिए की आखिर मांग क्या है आप साइबर कैफ़े के साथ train, flight,bus hotel की बुकिंग भी कर सकते हैं। साथ ही साथ photo copy lamination recharge bill जमा करना, जैसी चीजो की service भी दें इस से आपका ही फायदा है और ग्राहकों का एक आकर्षण केंद्र भी बना रहेगा।
जगह का चयन करना Location
आपकी 50% कमाई जगह पर ही निर्भर करती है कि अपने कैसी जगह में cyber cafe खोला यदि अपने ऐसी जगह में खोला जहा पर सभी दे पास कंप्यूटर इन्टरनेट और प्रिंटर मौजूद है। तो फिर तो यह घाटे का सौदा होगा but अगर आप किसी ऐसी जहग मने cyber cafe open करते हैं जहाँ पर खूब भीड़ भड़का हो अमीर गरीब मिडिल क्लास फॅमिली सभी रहते हो और लोगो का आना जाना लगा रहता हो तो यह आपके लिए बहुत ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा। इसलिए कोई आगे बढ़ने से पहेल जगह के बारे में अच्छे से सोच विचारे की वह crowded area है कि नहीं अब यदि अपने जगह का चयन कर लिया तो अब आपको अपनी शॉप registered करवानी होगी।
Register your shop
जब आप location चुन लेंगे शॉप भी देख लेंगे तो उसके बाद अपने cyber cafe का एक अच्छा सा नाम चुने फिर आपको अपने कैफ़े को municipality से या निगम पार्षद से register करवाना होगा। क्योंकि cyber cafe का business दूर संचार से जुड़ा हुआ business है। और साथ ही आप इनसे यह पूछ सकते हैं की आपको साइबर कैफ़े खोलने के लिए किसी और की permission की जरूरत तो नहीं इस से आप बेफिक्र रहेंगे और बेहतर होगा की आप किसी अच्छी कंपनी से insurance भी करवा दें फिर आपकी टेंसन खत्म।
साइबर कैफ़े के लिए Equipment
- computer
- High speed internet connection
- chair table
- printer cum scanner
- UPS
- AC
- CCTV camera
- PC game
- date cable, pen drive, window headphone जैसी छोटी छोटी चीजे भी अपने पास रखें।
इन सब में आपका internet connection और computer अच्छे होने चहिये।
फिर उसके बाद बारी आती है cyber cafe के rules and regulation की जो आपको जरूर जानने चाहिए।
rules and regulation
जब आपका कैफ़े सेट हो जाये तो फिर आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा।
- cyber cafe में ज्यादातर लोग इन्टरनेट चलाने के लिये ही आते हैं और इन्टरनेट पर cyber crime भी होते रहते हैं तो जो आपके कैफ़े में आये उनसे उनकी ID की फोटो कॉपी मांगे ताकि वो अनुशाशन में रहकर इन्टरनेट का उपयोग करें।
- एक Log register बनायें जिसमें आपके कैफ़े पर आने वाले हर व्यक्ति का संक्षिप्त व्योरा रखे जैसे नाम पता मोबाइल नबर आदि।
- इस log register की copy अपने license agency को हर महीने सौंपते रहे और जब license लें तो उनसे पुछे की कितनी तारिक को जमा करनी है।
- नाबालिगो को तब तक इज़ाज़त न दें जब तक वो अपने पैरेंट के साथ न हो।
- अपने कंप्यूटर में antivirus डालकर रखें।
- porn websites को या तो bock कर दें या तो फिर किसी board पर porn website prohibited लिख दें।
advertising and offer
जब आप अपने cyber cafe को खोलेंगे तो उस से कुछ दिन पहले ही अपने cyber cafe का प्रचार करना शुरू कर दें और खुलने के बाद भी अपने साइबर कैफ़े की advertising करते रहे। उसके लिए आप visiting card, brochure छपवा सकते हैं इस से आपका business बढेगा और साथ ही साथ ग्राहकों को वक़्त वक़्त पर offer देते रहे ताकि आप मार्किट में एक पहचान के रूप में उभर सको।
लेकिन मेरी एक बात याद रखना की अगर आप cyber cafe business करना चाहते हैं तो online ticket booking रेल reservation, bill भरना, रिचार्ज करना, फोटो कॉपी, lamination करना इन चीजो को भी अपने business में शामिल करें इस से आपके ग्राहक भी बढ़ेंगे और आमदनी भी।
यह भी जाने>-
cyber cafe ki jankari full information jaise me apna project taiyar kar sakta ho . Cyber cafe chalne bahut ruchi h. 10minit se ap bata sakte ho.
Licence chaheya aur game dalna he menae naya cyber cafe khola he to plz sir muje sab Karna he
No:9974718082
Dharmpur chok yadav market
THANKU BOSS FLOW UR RULS AND CONDITION .
Total kharch ,rules Ur license bare m vistar s btaye
Cyber cafe dalne keep liye kitana kharcha aayega sir
License Kaha se milenga sir please mujhe bataye
CybercaffeIndia
Raipur ka area ciber cefe ke lie kesa h ?
वो तो आपको पता होगा की आपके इलाके में लोग डॉक्यूमेंट का कितना काम करवाते हैं।
Sir,csc register ke bad shop khol sakte hai? Ya nahi? Sir give me some details. thanks!
Thank you sir.
For info.
Cyber cafe business ke liye qualification kay lagta hai
computer, printing, photo state, online form bharna, internet connect karna aadi .
yar ye cyber cafe ka kam sikhaya kaha jata hai please tell me
उसको सीखने की जरुरत नहीं। आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर आना चाहिए बस। आप तो बस वह देख रेख करोगे बाकी कंप्यूटर पर काम बाकी लोग करेंगे।
Railway ka ticket banane ka, recharge,bill payment system kaise lete hain?
Agar koi clint 1 ghanta internet use karta hai to humko kaya cost aati hai kyoki usi ke according hum rate desidee mar sakte hai