जब दुनिया के सबसे अमीर आदमियों का नाम आता है तो बिल गेट्स Bill Gates का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि वे 1999 से लेकर और 2018 तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की list में पहले नंबर पर थे । हालाँकि 2018 में E commerce website amazon.com के मालिक Jeff Bezos ने उनको पीछे छोड़ दिया हैं। मगर फिर दुनिया का सबसे अमीर आदमी होना कोई इतना आसान काम नहीं है। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष है। वे bill and melinda gates foundation के सह अध्यक्ष, कास्केड इन्वेस्टमेंट के सीईओ, cor bis के अध्यक्ष भी हैं। Bill Gates की कुल संपति $ 72700000000 से भी अधिक है। जो इंसान दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने की ताकत रखता है। जरा सोचिये उस आदमी की सोच विचार Thoughts कैसे होंगे इसीलिए मैं आज आपके लिए लाया हूँ बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi जो आपको आपकी मजिल की और जरुर धकेलेंगे ।
बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi –
बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi –
आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
टेलीविजन असल ज़िन्दगी नहीं है। असल ज़िन्दगी में लोगों को कॉफ़ी छोड़ कर जॉब पर जाना पड़ता है।
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
हम हमेशा अगले दो वर्षों में होने वाले परिवर्तन को अधिक महत्व देते हैं और अगले 10 वर्षों में होने वाले परिवर्तन को कम करके देखते हैं। अपने आप को निष्क्रिय नहीं होने दें।
चाहे वो गूगल हो या एप्पल या फ्री सॉफ्टवेयर, हमारे कुछ शानदार प्रतिस्पर्धी हैं जो हमें चौकन्ना रखते हैं।
ज़िंदगी सेमेस्टर्स में नहीं बंटी हुई है। आपको गर्मियों की छुट्टियाँ नहीं मिलतीं, और बहुत कम एम्प्लोयर्स आपकी मदद करने के इच्छुक होते हैं। खुद को खोजिये।
व्यवहार बदलने के लिए हमें बहुत पैसा लगाना पड़ता है।
प्रोग्रामर बनने की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है प्रोग्राम लिखना, और उन महान प्रोग्राम्स का अध्यन करना जो और लोगों ने लिखे हैं।
ऐसे लोग हैं जिन्हें पूँजीवाद पसंद नहीं है, और ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पर्सनल कम्प्यूटर्स पसंद नहीं है . पर ऐसा कोई भी नहीं है जिसे पी सी पसंद हो और वो माइक्रोसोफ्ट को पसंद ना करता हो।
अगर आप लोगों को टूल्स दे दें, और वे अपनी स्वाभाविक क्षमता और जिज्ञासा का इस्तेमाल करें, तो वे चीजों को ऐसे बना देंगे जो आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा आपको आश्चर्य में डाल देगा।
अपनी मेंटल साइकल्स का मैं शायद 10% बिजनेस के बारे में सोचने में लगाता हूँ। बिजेनस इतना जटिल नहीं है।
सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
बौद्धिक संपदा की शेल्फ लाइफ केले जितनी होती है।
सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों।
मेरा मानना है कि अगर आप लोगों को समस्याएं दिखाएं और आप उन्हें समाधान दिखाएं तो वे कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।
बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi –
सॉफ्टवेयर में केवल एक ही ट्रिक है, और वो है पहले से लिखे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना।
मैं लकी था कि मैं ऐसी चीज में लग पाया और योगदान दे पाया जो ज़रूरी था- वो है लोगों को सॉफ्टवेयर द्वारा सशक्त बनाना।
तकनीक बस एक साधन है। बच्चों को एक साथ काम करने और मोटिवेट करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है।
अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बना के चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता।
यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।
चाइना में हर साल लगभग ३० लाख कंप्यूटर बेचे जाते हैं, लेकिन लोग सॉफ्टवेयर का पैसा नहीं देते, लेकिन एक दिन वे देंगे। जब तक वे इसे चुरा रहे हैं, हम चाहते हैं वे हमारा ही चुराएं। वे एक तरह से एडिक्टेड हो जायेंगे, और तब हम कोई तरीका निकाल लेंगे कि अगले दशक में उनसे पैसे कैसे निकलवाए जाएं।
चाहे मैं ऑफिस में होऊं, घर पे, या सड़क पर, मेरे पास हमेशा किताबों का एक ढेर होता है जिसे मैं पढ़ना चाहता हूँ।
मैं इनोवेशन में यकीन रखता हूँ और जिस तरीके से आप इनोवेशन प्राप्त करते हैं वो है रिसर्च को फंड करना और बेसिक फैक्ट्स को सीखना।
इसे बिलकुल मैक की तरह बना दो।
यदि जनरल मोटर्स कम्प्यूटर इंडस्ट्री के हिसाब से अपनी प्रौद्योगिकी का विकास करता तो आज हम $25 की कार चला रहे होते जो 1000 माईल्स पर गैलन के हिसाब से चलती।
कौन निश्चय करता है कि विंडोज में क्या होगा? ग्राहक जो उसे खरीदता है।
हर किसी को कोच की ज़रुरत होती है। ये मायने नहीं रखता कि आप एक बास्केटबाल प्लेयर हैं, एक टेनिस खिलाड़ी हैं, एक जिमनास्ट हैं या एक ब्रिज प्लेयर।
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।
माइक्रोसॉफ्ट में ढेर सारे ब्रिलियंट आइडियाज हैं, लेकिन छवि ये है कि वे सारे ऊपर से आते हैं- क्षमा कीजियेगा ये सही नहीं है।
सबसे अच्छा टीचर बहुत इंटरैक्टिव होता है।
जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पनप पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने के मौका मिला।
बिजनेस में यूज की जाने वाली किसी भी टेक्नोलॉजी का पहला नियम है कि एफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से एफ़ीशियेंसी बढ़ेगी। दूसरा नियम है कि इनएफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से इनएफ़ीशियेंसी बढ़ेगी।
बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi –
मुझे लगता है अमीरों द्वारा गरीबों की मदद किये जाने का जो सामान्य विचार है, वो महत्त्वपूर्ण है।
640 किलो बाईट किसी के लिए भी काफी होगा।
प्रभावी परोपकार के लिए बहुत रचनात्मकता चाहिए होती है- वैसा ही ध्यान और कौशल जो व्यापार खड़ा करने में चाहिए होता है।
कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।
कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है।
कंप्यूटर के के कीड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करिए। सम्भावना है आपको इन्ही में से किसी एक के लिए काम करना पड़े।
पीसी इंडस्ट्री के निर्माण के लिए हम जिम्मेदार हैं। कंप्यूटिंग में कॉम्पैटिबल मशीनों और ढेर सारे सॉफ्टवेयर का पूरा आईडिया हम लेकर आये। और इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि सिक्यूरिटी जैसी चीजें उस सपने के बीच में ना आएं।
हर दिन हम कहते हैं, ‘हम इस कस्टमर को खुश कैसे रख सकते हैं?’ हम ऐसा करके कैसे इनोवेशन में आगे निकल सकते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो कोई और कर देगा।
इस बिजनेस में, जब तक आप ये अंदाजा लगाते हैं कि आप खतरे में हैं, तब तक खुद को बचाने के लिए बहुत देर हो चुकी होती है। जब तक आप हर समय डर कर नहीं चलते, आप बर्बाद हो जाते हैं।
यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।
लगभग 10 साल पहले मैंने महसूस किया कि मेरी दौलत समाज में वापस जानी चाहिए। इतनी दौलत, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है, वो किसी के बच्चों को नहीं जानी चाहिए। ये उनके लिए सही नहीं है।
मैं नहीं जानता’ ‘मैं अभी तक नहीं जानता’ बन गया है।
हमारे सॉफ्टवेयर के लिए लिनक्स से कम्पीट करना तब आसान है जब पाइरेसी हो ना की तब जब ये ना हो।
हो सकता है आपके स्कूल ने विनर और लूजर बताना छोड़ दिया हो, लेकिन ज़िन्दगी ने नहीं।
बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi –
माइक्रोसॉफ्ट लालच के बारे में नहीं है यह नवाचार और निष्पक्षता के बारे में है।
दुनिया आपके आत्मसम्मान की परवाह नहीं करेगी। अपने बारे में अच्छा महसूस करने से पहले दुनिया आपसे उम्मीद करेगी कि आप कुछ प्राप्त करें।
कंप्यूटर नोटबुक के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें चाहे जितना कुछ भर दें, ये बड़ा या भारी नहीं होता है।
माइक्रोसॉफ्ट के पास अतीत में स्पष्ट प्रतियोगी थे। यह एक अच्छी बात है कि उनका लेखा-जोखा रखने के लिए हमारे पास संग्रहालय हैं।
इन्टरनेट कल के वैश्विक गाँव का टाउन स्क्वायर बन रहा है।
पी.सी क्या हो सकता है हम उस बुनियादी सपने के अंत के करीब भी नहीं हैं।
आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस-प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते।
अगर कोई चीज डेवलप करना महंगा है, और इसके लिए किसी को पे नहीं किया जा रहा है तो वो डेवलप नहीं होगी। इसलिए आप डिसाइड करिए: क्या आप सॉफ्टवेयर लिखा जाना चाहते हैं या नहीं?
प्रोग्रामिंग की प्रोग्रेस को लाइन ऑफ़ कोड्स से मापना एयरक्राफ्ट बिल्डिंग की प्रोग्रेस को वजन से मापने जैसा है।
मुझे लगता है कि यह कहना उचित है कि पर्सनल कंप्यूटर हमारे द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे सशक्त उपकरण बन गए हैं। वे संचार के उपकरण हैं, वे रचनात्मकता के उपकरण हैं, और वे अपने यूजर द्वारा ढाले जा सकते हैं।
अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है।
खरीदार और विक्रेता को प्रत्यक्ष संपर्क में डालकर और एक-दूसरे के बारे में दोनों को अधिक जानकारी प्रदान करके “इंटरनेट” गतिरोध रहित पूंजीवाद प्राप्त करने में सहायता करेगा।
एक नया मानक बनाने के लिए, कुछ ऐसा चाहिए होता है जो बस जरा सा अलग ना हो; इसमें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सचमुच नया हो और सचमुच लोगों की कल्पना को समाहित करता हो- और आज तक मैंने जितनी भी मशीने देखी हैं, मैकिंटोश एकमात्र मशीन है जो उस मानक पर खरी उतरती है।
आशा है कि बिल गेट्स के अनमोल विचार | Bill Gates Quotes in Hindi से आपको एक नयी उर्जा मिली होगी और अप भी अपने सपने की और अग्रसर हुए होंगे ऐसी ही जानकारी से परिपूर्ण और प्रेरणादायक कथन वचन | motivational quotes in hindi | inspirational quotes in hindi में पढने के लिए visit करते रहे हमारी वेबसाइट hindish.com को ।
bahoort hi achha post likha hai apne sir ji