अगर आप खुदको जीनियस मानते हैं तो आज की इन पहेलियों का जवाब दीजिये। देखते हैं कौन कौन इनका जवाब दे पाते हैं। जो इन 5 पहेलियों में से 3 पहेलियों का जवाब भी देता है वो पोस्ट के नीचे कमेंट जरूर करें। तो चलिए पढ़ते हैं 5 मजेदार पहेलियाँ।
पहेली नंबर 1 –
एक बार एक सेठ अपना घर सिक्योरिटी के पास छोड़कर सुबह सुबह ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था और जैसे ही वह घर से निकलने लगा securtiy guart ने उसको रोका और रोककर बोला सर आप मत जाइये मैंने अभी अभी एक सपना देखा जिसमे आपका airplane crash होने वाला है। सेठ ने security की बात सुन ली और नहीं गया और थोड़ी देर बाद पता चलता है कि प्लेन सचमुच ही क्रैश हो गया।
अब सेठ security guard के पास आया उसको धन्यावद बोला और उसको इनाम के तौर पर कुछ पैसे भी दिए, लेकिन सिक्योरिटी को नौकरी से भी निकल दिया। अब क्यों निकला इसका जवाब आप बताओ ?
पहेली नंबर 2 –
एक बार मनोज एक गुफा में फंस गया और वहाँ से बहर निकलने के लिए उसको 3 रस्ते दिखाई देते हैं
1 – पहले दरवाजे के बाहर खतरनाक आग लगी है जहा से मनोज बाहर निकलेगा तो जल कर मर जायेगा।
2 – दूसरे दरवाजे के बाहर जहरीले सांप हैं जो किसी भी आदमी को डसने के लिए तैयार बैठे हैं अगर मनोज वहाँ से बहार निकलने की कोशिश करेगा तो उसको सांप डंस लेंगे।
3 – तीसरे दरवाजे के बाहर एक 6 महीने का भूखा शेर बैठा है जो मनोज के बाहर आते ही उसको अपना शिकार बना लेगा।
अब आप ये बताओ की मनोज किस दरवाजे से बहार निकलेगा।
पहेली नंबर 2 –
एक लेडी अपने होटल रूम में आराम कर रही थी। तभी उसको अचानक से दरवाजे खटखटाने की आवाज आयी। वाल लेडी बाहर आयी और देखा की वह पर एक आदमी खड़ा है। वह आदमी बोला मेडम सॉरी मुझे लगा की यह मेरा रूम है। लेडी अंदर गयी और तुरंत पुलिस को फ़ोन लगाया। अब आपको यह बताना है कि लेडी ने तुरंत पुलिस को फ़ोन क्यों लगाया ?
यह भी पढ़ें – क्या आप दे सकते हैं IAS,UPSC Interview में पूछे गए इन सवालो का जवाब
पहेली नंबर 3 –
एक आदमी को रस्ते में बैग पड़ा हुआ मिला तो वह आदमी वह पर एक नोट छोड़ता है और उस नोट पर लिखता है की जिसका भी यह बैग है वह सेक्टर 12 में विनोद के घर पर आकर अपना बैग ले ले दूसरे दिन वहां चार लेडीज आती हैं। और चारो कहती है वो वह बैग मेरा है। वह उनसे कुछ सवाल पूछता है कि अपना अपना नाम बताएं और यह भी बताये कि बैग कब खोया था तो चारो ने अपना जवाब दिया
सुनीता – दोपहर में shopping जाते वक़्त खोया था।
सनाया – सुबह ऑफिस जाते वक़्त।
मीनाक्षी – दोपहर में रिश्तेदार के घर जाते वक़्त।
बबिता – शामको जब मैं शॉपिंग गई थी।
फिर भी आदमी को दो लोगों पर शक होता है फिर वह एक और सवाल पूछता है की बैग कौन सा कलर का था तो सभी ने जवाब दिया Blue, Red, Red, Red . और आदमी को पता चल जाता है कि exactly bag किस औरत का है। अब यह आपको बताना है कि उसको कैसे पता चला।
पहेली नंबर 4 –
एक आदमी का अपने ही घर पर किसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी एक अफसर आता है और और देखता है कि किसी ने चाकू मारकर उसकी हत्या की है लेकिन उसको कुछ समझ नहीं आता। वह बाहर गार्डन में जाता है कुछ सुराग ढूंढने के लिए वहां उसको माली मिलता है और वह माली से पूछता है की तुम्हारे मालिक की मृत्यु हो गयी है क्या तुम कुछ जानते हो। माली ने चौंक कर कहा – क्या कहा मालिक की मौत हो गयी है ? किसने चाकू मारा उन्हें ? मैं बस अभी आया हूँ काम पर मुझे तो कुछ नहीं पता। फिर वह अफसर किचन में जाता है और शेफ से पूछता है। तो कुक भी वैसे ही कहता है। क्या ? सर की मौत हो गयी है ?मुझे कुछ नहीं पता मैं तो किचन में खाना बना रहा था। और बस इतने से ही अफसर को पता लग जाता है कि हत्या किसने की। कैसे की इसका जवाब आपको देना है।
पहेली नंबर 5 –
एक बार एक गाऊं के लोग उनके खेत में खुदाई के लिए एक आदमी को बुलाते हैं। खुदाई करने के बाद उस आदमी को सोने के दो बॉक्स मिलते हैं। वह आदमी सोचता है की अगर मैंने यह बात गाओं वालों को बताई तो वह मुझे यह सोना नही देंगे। तो वह उस सोने को लेकर भाग जाता है। भागते भागते वह एक पुल के सामने आता है पुल बहुत ही कमजोर है जो एक बार में केवल 80 किलो वजन ही उठा सकता है। अब उस आदमी का वजन है 70 किलो का और दोनों सोने के बॉक्स 10 -10 किलो के हैं।
तो कितने सवालों का जवाब दिया आपने कमेंट करके बताये और अगर ऐसी ही पहेलियाँ आपके पास भी हैं तो उसको भी कमेंट में जरूर लिखे उसको इसमें ऐड कर दिया जायेगा।
ऐसे ही अन्य सवाल जवाब पहेलियाँ और कॉमन सेंस क्वेश्चन ( Common sense Questions ) आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं।
दिमाग घुमा देने वाले सवाल जवाब
हिन्दी पहेलियाँ जो घुमा दे आपका दिमाग
IAS इंटरव्यू में पूछे गए रोचक सवाल और उनके जवाब
Answer 2.jab uska room hota to wo key lgata naki door khat kata esse pta chalta he ki wo chor he ya ki glt erade se aya he
Answer 4 mali ne kiya kyo ki usne bolte smy Kaha ki me abhi aya muje nahi pta ki malik ko kisne chaku mara officer ne usko nahi btaya ki uski hatya chaku se hue he es bat se pta chalta he ki mali hatyara he