ये 30 कुछ ऐसे Hindi tricky questions की श्रंखला है जिनको पढ़कर आप confuse हो जायेंगे, लेकिन कोशिश करके देखते हैं आपका common sense कितना अच्छा है तो let’s start tricky question answer game.

Question 1 – टीपू सुल्तान किस युद्ध में शहीद हुए थे ?
उत्तर – आखिरी युद्ध में।
Question 2 – एक दीवार को 10 आदमी 2 घंटे में बनाते हैं तो उसी दीवार को 5 आदमी कितने समय में बनाएंगे ?
उत्तर – दीवार तो पहले ही 10 आदमी बना चुके हैं।
Question 3 – अगर गुप्ता जी के Garden में शर्मा जी की मुर्गी ने अंडा दे दिया तो अंडा किसका होगा ?
उत्तर – अंडा न गुप्ता जी का होगा न शर्मा जी का सिर्फ मुर्गी का होगा।
Question 4 – कुछ महीनों में 31 दिन होते हैं , कुछ में 30 होते हैं तो ऐसे कितने महीने होते जिनमे 28 दिन होते हैं ?
उत्तर – आपने सोचा फ़रवरी ! . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .नहीं , हर महीने में 28 दिन तो होते ही हैं।
यह भी पढ़े- 10 सवाल जिनका जवाब विज्ञान के पास भी नही है
Question 5 – यदि बबीता के पिता की पांच बेटिया हैं सीता, गीता, प्रीती, रीती, तो पांचवी बेटी का नाम क्या है ?
उत्तर – बबीता ( सबसे पहले तो वही तो है,सवाल चेक करो फिर से ) 😂
Question 6 – ऐसी क्या चीज है जो ऊपर की तरफ भी जाती है नीचे की तरफ भी जाती है फिर भी एक ही सामने रहती है ?
उत्तर – सीढ़ी (stairs ) ।
Question 7 – क्या ऐसी चीज है जिसके पास head भी है tail भी है पर body नहीं है ?
उत्तर – सिक्का ( मैच से पहले टॉस होता हैं वही वाला ) ।
Question 8 – कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं ?
उत्तर – उम्र।
यह भी पढ़ें :- दुनिया की 10 सबसे खुबसूरत महिलाएं
Question 9 – यदि आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंकते हैं तो वो कैसा हो जायेगा ?
उत्तर – यह गीला हो जायेगा।
Question 10 – कल्पना कीजिये आप किसी जहाज पर बैठे हैं और यह जहाज समुद्र में डूबने वाला है तो आप कैसे बचेंगे ?
उत्तर – कल्पना करना बंद कर दीजिये आप बच जायेंगे।
Question 11 – आप कितनी बार 100 में से 10 घटा सकते हैं ?
उत्तर – सिर्फ एक बार (आप एक बार घटाएंगे उसके बाद तो आप 90 में से10 घटाएंगे जबकि हमने 100 में से बोला है )
Question 12 – अंग्रेजी में one से लेकर hundred तक कितनी बार a आता है ?
उत्तर – एक बार भी नहीं। ( यकीन नहीं तो one , two, three, four . . . . . . . . . . . .. hundred तक चेक कर ले )
Question 13 – एक लड़की ने एक फुटबॉल पर लात मारी और बॉल 10 फ़ीट दूर जाकर फिर उस लड़की के पास गयी कैसे ?
उत्तर – ग्रेविटी के कारण ( उसने ऊपर को किक मारी थी )।
Question 14 – एक 10 फ़ीट चौड़ी सड़क है और एक दो ट्रक वाले आमने सामने से आ रहे हैं तो वो कैसे क्रॉस करेंगे ?
उत्तर – ट्रक वाले रहे हैं ट्रक नहीं।
Question 15 – एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते हैं ?
उत्तर – एक आदमी का एक ही जन्मदिन होता है ?
Question 16 – एक आदमी को 10 किलोमीटर दूर जाना है लेकिन वह दिन भर सोया रहता है तो वह कैसे चलेगा ?
उत्तर – रात को चलेगा ( दिन में सो गए तो क्या )
Question 17 – एक मुर्गे ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ?
उत्तर – मुर्गा कभी अंडा नहीं देता मुर्गी देती है।
यह भी पढ़े- भगवान और विज्ञान के बारे में सवाल जवाब
Question 18 – यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नबर के प्रतिभागी को पीछे किया तो अब आप कौन से नबर पर हैं ?
उत्तर – दूसरे नबर पर (आप सोच रहे हैं पहला लेकिन अपने दूसरे वाले को पीछे किया पहले वाले को नहीं )
Question 19 – आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची तो उस लाइन को मिटाये बिना आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?
उत्तर – उसके बगल में आप एक दूसरी लंबी लाइन खींच देंगे वो अपने आप छोटी दिखेगी।
Question 20 – यदि मैं हर आधे घंटे के बाद एक सेब खाता हूँ तो डेढ़ घंटे में कितने सेब खा पाउँगा ?
उत्तर – 2 ( क्योंकि हर आधे घंटे बाद खाता हूँ तो आधा घंटे का गैप होगा ) ।
Question 21 – क्या आसमान नीला है ?
उत्तर – नहीं (ये वातावरण के कारण ऐसा दिखाई देता है )
Question 22 – हम पानी क्यों पीते हैं ?
उत्तर – क्योंकि हम इसे खा नहीं सकते चबा नहीं सकते।
Question 23 – कब होता है 1 +1 =3
उत्तर – जब आप सवाल गलत करते हैं। 😉।
Question 24 – मैं आपका नाम लिख सकता हूँ ?
उत्तर – “आपका नाम”
यह भी पढ़े :- भगवद्गीता के 10 महत्वपूर्ण श्लोक जो आपको जरुरु पढ़ें चाहिए (हिन्दी अर्थ सहित)
Question 25 – आपके एक हाथ में एक किलो लोहा और दूसरे हाथ में एक किलो रुई है तो ज्यादा भारी कौन ?
उत्तर – दोनों बराबर है (कुआंटिटी ज्यादा हो सकती है वजन दोनो का एक एक किलो है )
😉
Question 26 – अगर आपकी जेब में पांच चॉकलेट हैं और आपने दो निकाल ली तो आपके पास कितने कितने चॉकलेट बचे ?
उत्तर – पांच (क्योंकि जो अपने जेब से बाहर निकले वो भी आपके ही पास है )।
Question 27 – दशरथ राम के पिता का क्या है ?
उत्तर – नाम है।
Question 28 – A +T +8 =?
उत्तर – 88 ।
Question 29 – राम और श्याम के बीच में क्या है ?
उत्तर – “और “(राम और श्याम )।
Question 30 – how many letters are there in English ?
उत्तर – 7 (seven)
यह भी पढ़ें -> IAS में पूछे गए कुछ अजीबो गरीब सवाल
तो कैसा लगी आपको यह hindi tricky question answer की लिस्ट, अगर आपके पास और भी ऐसे सवाल जवाब हैं तो comment में हमें बताएं उसको भी लेख में जोड़ा जायेगा ।
यह भी पढ़े –
5 मजेदार पहेलियाँ अगर आप जीनियस हो तो जवाब दो
दिमाग घुमा देने वाले सवाल जवाब
हिन्दी पहेलियाँ जो घुमा दे आपका दिमाग
common sense सवाल जवाब हिंदी में अगर दम है तो जवाब दो
IAS,UPSC Interview में पूछे गए तार्किक सवाल जवाब
10 अजब गज़ब सवाल जिनका जवाब आप नहीं जानते होंगे
It’s nice I like this because this is best question for completing exam and it’s like by every man women
thanks
thank u so much sir i am very glad to found your reply pls load more things of interviewer question and math tricky formula because math is my interested subject and now this time i am reading in final class of 12th thnk sr
Bhai English me e ke baad kya aata hai
F wrong answer hai
oseb ……. It is really important for making creative mind. ….
thank you poonam
I like too it is very permanent education and it is fully complete source for brain power and it is very powerful ex
मैं बाज़ार गया था,
पर्स घर में ही भूल गया।
रास्ते मे मुझे दो दोस्त मिले,
एक ने 1000 का नोट दिया
दुसरे ने 500 का,
1000 का नोट गुम हो गया,
500 मे से 300 की शॉपींग की,.
बाकी बचे 200 रुपये,
200 मे से 100 रुपये उसको दिया
जिसने 1000 रुपये दिये थे और 100 रुपये उसको जिसने 500 रुपये दिये थे,
1000 वाले के बाकी 900 रुपये और
500 वाले के 400,
तो 900 + 400 = 1300,
और 300 रुपये की शॉपिंग,
टोटल 1300 + 300 = 1600 हुए
अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा की
मैंने तो 1500 रुपये ही लिये थे,
1600 कहाँ से आये…?
hahahahh thanku bhai ye bhi achha hai
Answer kitna hoga ?
एक ने 1000 दिए दूसरे ने 500 रास्ते मे 1000 गुम हो गया तो आप 500 लेकर बाजार गए तो आपका 500 का हिसाब300 का समान 200 बापस 100 रूपया 500 मे से 1000 बाले को दिए और 100 रूपया 500 बाले को दिए और 300 का समान = 500 रूपया और गुम हुए थे जो = 1000 हो गया आपका =1500 रूपया
Kyonki. Tumne. 300 Rs KHARCH kiya hai usko Jona hai na ki 200 ko jise tumne pahle hi unhe de diya hai
bhai shirf parsh ghar me bhule the paise nahi ok, uske pash pahle se hi 100 rupes ki note the
ak ne jo 1000 ki note diye vo to apna 1000 hi wapas lega + dusre ne jo 500 ka note diya vo bhi to apna 500 hi lega to 1000+500=1500 huve na
Hume nhi PTA ap ans bta do plz
Sawaal galat h iska answer hi nhi h
Becauae we has included those 300 in 500 so why we are including them again in 500 so that’s why there is 1600 because we are including those 300 again
are 300 ko add mat karo aap 300 ko nikal do 1300 me sey
Kyonki 200 rupe me de usne 100-100 rs. In Dino ko de diye to 900+400+200=1500
hamne 500 me se 300 ki shopping ke thee bache 200 to hame 1300 me 200 add karna hai
because you are foolish
I appreciate you.
आपका हिसाब गलत है
300 की जगह 200 जोड़ो हिसाब में
300 को आपने दो बार जोड़ लिया
और 200 को एक बार भी नही
1300+200=1500
Assume He has taken Rs 1000 from A and Rs 500 from B in form of Rs 100 Note. Means 10 note from one and 05 note from other. Means Total 15 Notes of RS 100 and also he has not lost the Rs 1000 but kept in a Box. So When after spending Rs 300 , he has 02 Notes out of 05 notes AND also 10 Notes out of Rs 1000. NOW he has 10 Notes of A and 02 Notes of B. If he returns 01 Note to A out of 02 Notes of B Means he has 10 Notes of A in hand but paid/returned 01 Note to A. Means 01 Note balance of A. So he has balance to pay 09 Notes to A and 04 Notes to B and 01 Note Balance of 10. So 9 + 4 +1 = 15
Ap ne 200₹ biya h aor ap Ko 1300 aor bena h
Apne 300₹ka saman Liya aor 200 Bach gy
Aor ap ne Jo diye 100 +100 =200+300 saman===500
500-100=400
1000-100=900
And
400+900=1300and
1300+200=1500ans
Plz answer send kar do
ek anda diwar se niche gir gya lekin fir bhi tuta nhi batao kese ?
Ek anda diwar me koi hota he kya
Very nice, I like it.
Nice Thanks for sharing.
jiska paisa gum nahi hua tha ye usee me se kharchkarha tha abhi jab 500 wale ko paisa wapas karega to uska credit 400 rupye rah jata hai yese me dobara wahi 100 rupaye ka hisab karega to tera 100 rupaye ka nuksaan ho jayega re bhai
Stupid 1000+500=1500 aur 200jo bacha tha 300 jo kharch kiye usko kyun jodte ho !agar 400 kharch karte to 1800 dena padta na bewkuf
1000 vale ki 100 kyon Jyada Diya
aisi kon si cheez he insan khane ke liye khareed ta he par khata nahi he
प्लेट, थाली
woow very nice tricky question
थैंक यू।
Maan lo apke paas ek table hai us par sixtea cup hai aur aap us me se six nikale toh kitne bache
kuchh nhi bacha six to nikal liye n
Bahut mst h I like it