ना सरकार मेरी है।
ना रौब मेरा है।
ना बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे तो बस एक छोटी सी बात का गौरव है।
मैं हिंदुस्तानी हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे।
बची है जो एक भी बून्द लहू की
तब तक भारत माँ का आँचल नीलम नहीं होने देंगे।
अगर 16 अगस्त को झंडे सम्हाल के रखने की औकात ना हो तो 15 अगस्त को झंडे खरीद के अपनी मौसमी देशभक्ति का प्रदर्शन ना करें….. शब्द कड़वे जरूर हैं पर नीयत साफ है, “जय हिन्द”
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।
चालों फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला उसे याद कर लें
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे
देशभक्तो के खून की वो धरा याद कर लें।
तिरंगा हमारा है शान ए ज़िन्दगी,
वतन परस्ती है वफ़ा ए जमी।
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
अपनी आज़ादी को हम हर गिज़ मिटा सकते नहीं।
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा, कश्मीर की तरफ देखेगा तो चीर दूंगा, ये तो हमारे नेता ही नाकारा हैं, तभी तो पकिस्तान नाम तुम्हारा है, मिटा दूंगा हस्ती तुम्हारी भारत नाम हमारा है.
फना होने की इज़ाज़त ली नहीं जाती,
ये देश की मोहब्बत है जनाब, पूछकर की नहीं जाती।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं!
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
भरा नहीं जो भावों से, बहती जिसमे रस धार नहीं,
हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं।
मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है
भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
शान तिरंगा आन तिरंगा,
मेरा है अभिमान तिरंगा, तीन रंगी छटा बिखेरे,
अमन चैन की जान तिरंगा, मातृभूमि पर जब लहराए,
जागे मन अरमान तिरंगा,
देशभक्ति देश प्रेम का,
सबका है सामान तिरंगा ।
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए |
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिन में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत|
सीने पर गोली खाने वाले, तुझे प्रणाम।
हस्ते हस्ते मरने वाले, तुझे प्रणाम।
कारगिल में लड़ने वाले तुझे प्रणाम।
15 august status | independence day whatsapp status in hindi
उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा।
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
मेरे रगों में बहता खून अभी बाकी है,
मेरे सीने में हिंदुस्तान अभी बाकी है,
मुझे जात-धर्म में मत उलझाओ ,
मुझमें अभी इंसान बाकी है
दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है.
देखना है जोर कितना,
बाजु ऐ कातिल में है.
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून, मेरी नींद के लिए था ।
जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी!!
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा।
जो लड़ा था सिपाहियों की तरह ऐसा भारत में कोई बादशाह ना हुआ रूह तो हो गयी थी तंन से जुदा हाथ तलवार से जुदा ना हुआ।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी !!
ज़िंदा सिर्फ साँस चलने से नहीं होता,
लहू रगों से बहार बहकर भी,
जब इंकलाब लिखता है,
उसे ज़िंदा कहते हैं।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!!
15 august status | independence day whatsapp status in hindi
आप सब को 15 august स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। Happhy Independence Day
यह भी पढ़ें :-
भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार | Bhagat singh quotes in hindi
महाराणा प्रताप के प्रेरणात्मक कथन | Maharana Pratap Quotes in hind
नरेन्द्र मोदी के अनमोल सुविचार | Narendra Modi quotes in hindi
श्रीमद्भगवद्गीता के अनमोल विचार | bhagwadgeeta quotes in hindi