आज की Date में Internet एक ऐसी दुनिया बन चुकी है जिसने हजारो लोगो की ज़िदगी को फर्श से अर्श तक पंहुचा दिया है जी हाँ यह सच है दुनिया के 30% से ज्यादा लोग आज internet से online business करके उतना पैसा कमा रहे हैं जितना शायद वो कभी एक Job से भी नहीं कमा पाते। वैसे यदि आपके पास कोई अच्छा online business idea है तो आप अपने दिमाग से Internet पर आ आ रहे करोडो लोगो का अच्छे से स्तेमाल कर सकते हैं। अब जैसे Amazon, flipkart,Paypal, google adsense, Bitcoin,Freelancer जैसी कई कंपनिया है जिन्होंने अपना एक unique online business करने का Idea निकाला तो आज वो लाखो नहीं बल्कि करोडो अरबो कम रहे हैं तो आप भी कुछ ऐसा ही unique business idea ढूड सकते हैं जिस से आप इन्टरनेट पर आने वाले अरबो लोगो के traffic का अच्छा स्तेमाल कर सके। आपको बता दें की internetworldstats वेबसाइट के अनुसार 2017 में दुनिया में इन्टरनेट का उपयोग करने वालो की संख्या 3 अरब 73 करोड़ है जबकि भारत में इन्टरनेट का यूज़ करने वाले लोगो की संख्या 50 करोड़ 21 लाख के करीब है । जो तेजी से बढती जा रही है तो यहाँ पर आपका यह सवाल ख़त्म हो जाता है कि क्या हम internet से पैसे कम सकते हैं ? क्योंकि internet पर जब करोडो अरबो लोग हैं तो फिर business भी तो लोगो की भीड़ के बीच होता है तो इस बात में कोई शक नहीं है की internet पर business की अपार संभावनाएं हैं बस आपकी लगन मेहनत और सही प्लान होना चाहिए।

इस से पहले मैं आगे बढू मैं आपके सामने उन Internet से करोडो रुपये कमाने वाले और फर्श से अर्श तक पहुंचे हुए उन लोगो के बारे में बताना चाहूँगा जो आप के इस सवाल को पूरी तरह से ख़त्म कर देंगे की क्या internet से पैसे कमाए जा सकते है और साथ ही साथ आपके अंदर भी कुछ कर गुजरने का उत्साह बहर देंगे।
इन्टरनेट से पैसे कमाने वाले भारत के top 10 सफल उद्यमी
- अलोक केजरीवाल
अलोक केजरीवाल Games2Win वेबसाइट के Founder हैं इनकी यह वेबसाइट एक online gaming website है जो दुनिया की top 20 best online gaming website में गिनी जाती है ये सिर्फ अपनी इस वेबसाइट से ही करोड़ो रुपये कमा लेते हैं।
- अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल जो की shadi.com वेबसाइट के founder हैं और आपको तो यह पता ही होगा कि shadi.com एक ऐसी Matrimonial Website है जहाँ से आप अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।
- दिनेश अगरवाल
दिनेश अगरवाल Indiamart website के founder हैं और यह वेबसाइट एक Online B2B market place है।
- कुणाल बहल और रोहित बंसल
snapdeal.com से तो अपने भी काफी चीजे खरीदी होंगी और अगर खरीदी नहीं होंगी तो नाम तो सुना ही होगा और TV में add भी देखा ही होगा तो फिर आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं की internet की क्या ताकत है और वह आपको कहा से कहाँ पहुंचा सकता है।
- दीप करला
दीप करला Makemytrip वेबसाइट के फाउंडर हैं जो यह वेबसाइट आपको online tour travel book करने की facility देती है और अच्छे अच्छे holiday package और ऑफर भी देती है।
- सचिन बंसल बिन्नी बंसल
Flipkart वेबसाइट को तो सभी ज्यादा जानते हैं उसके बारे में कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है यह यह वेबसाइट इन्तेरेंट से ही सालाना अरबो पैसा कमा रही है।
- अजीत बालकृष्णन
ये rediff वेबसाइट के fonder है जो एक सफल e- commerce वेबसाइट है और इस वेबसाइट का एक साल का करोडो का turn over है।
- रितेश अगरवाल
OYO room website के फाउंडर रितेश अगरवाल अभी मात्र 23 साल के हैं और इनकी यह वेबसाइट यात्रियों को online room book करने की सुविधा देती है यदि अपक भी किसी शहर में घूमने जाना हो तो आप इस वेबसाइट से hotel के अच्छे और सस्ते room online book कर सकते हैं।
- संजीव भिखचंदानी
संजीव भिख्चंदानी naukri.com वेबसाइट के founder हैं जो job ढूंडने में बेरोजगारों की मदद करती है।
- VSS मणि
VSS मणि just dial वेबसाइट के founder हैं और यह एक search services कंपनी है।
तो दोस्त ये थे भारत के 10 वे website जिनमें आज किसी कंपनी में लाखो लोग किसी में हजारो तो किसी में सैकड़ो लोग कम करते हैं तो इस तरह से उन्होंने इन्टरनेट से अपने साथ साथ कई लोगो का भला कर दिया। तो आप भी अपना online business बिज़नस कर सकते हैं और यदि आपके पास अभी कोई idea नहीं है और आप फिर भी online पैसा कमाना चाहते हैं। तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे online business ideas भी हैं जिनमे आप अकेले काम कर सकते हैं और ओरो की तरह लाखो रूपये कम सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
1.Blogging करके
blogging online business करने का एक मात्र सबसे सरल और ना के बराबर खर्च में शुरू होने वाला business है इसमें जरूरी भी नहीं है की आपको बहुत ज्यादा Technical knowledge हो, मगर basic knowledge तो होना ही चाहिए, blogging की field मैं. कई लोग अपना हाथ अजमा चुके हैं कुछ सफल हो जाते हैं कुछ असफल, कुछ लाखो कमा रहे हैं। तो कुछ हजारो, लेकिन असफल वो होते हैं जो बस झट से पैसे कमाना चाहते हैं और मेहनत नहीं करना चाहते है जबकि blogging के लिए लगन इच्छा और धैर्य चाहिए होता है क्योंकि blogging कोई ऐसी चीज नहीं है की रातो रात Website बनायीं और सुबह पैसे आ गये यदि आप hard work करेंगे तो 5-7 महीने आपको सब्र रखना होगा और बिना पैसो की भावना को मन में लिए लगातार काम करना होगा ।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि blogging करके पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दूँ की सबसे पहले तो आपको एक Blog/website बनाना होगा आप अपना Domain खरीदकर भी बना सकते हैं और फ्री में blogger.com पर भी बना बना सकते हैं। और मेरे ख्याल से शुरुवात आपको blogger से ही करनी चाहिए इस से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल जायेगा blog के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी ब्लॉग क्या है पूरी जानकरी वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं ।
ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसे article लिखने होने जिसको पढने के लिए बहुत सारे लोग आपके blog को पढने के लिए आयें चाहे वो कुछ भी हो किसी चीज के बारे में जानकारी हो अपना past experience शेयर करना हो किसी को कुछ सिखाना हो जो भी हो। लेकिन कुछ ऐसा होना चाहिए की हजारो लाखो लोग आपके ब्लॉग को पढने के लिए आयें फिर आप google adsense के लिए apply कर सकते हैं और approval मिल जाने के बाद गूगल आपकी वेबसाइट पर advertisement लगाएगा और फिर ad दिखाने का और यदि कोई ad पर क्लिक करता है तो google आपको उसके बदले में पैसे देता है तो simple है । जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे उतने ज्यादा क्लिक की possibility रहेगी और फिर आपकी कमी भी उतनी ज्यादा होगी यानि website बनाने के बाद अपक उस पर traffic लाना है जो आपकी कमाई के लिए सबसे जरूरी है ।
Blogging शुरू करने के लिए 20 आईडिया
2.Affiliate Marketing
कुछ blogger ऐसे भी हैं जो google adsense से जायदा पैसा Affiliate Marketing से कमाते हैं इसमें भी आपके पास एक ऐसा blog होना चाहिए जिसमें बहुत ज्यादा traffic हो फिर आपको किसी Affiliate Program में जुडना पड़ता है और अपनी वेबसाइट पर उसका advertisement लगाना है। यदि कोई भीउस product को खरीदता है। तो उसका कुछ % कमीशन के रूप में आपको मिलेगा जिस से अपकी खूब कमी होगी online business में किसी किसी के लिए Affiliate Marketing मील का पत्थर साबित हुयी है जिसने उन लोगो की ज़िन्दगी ही बदल दी है और उनके हौंसलो को नहीं उड़ान दी है पर इसके लिए आपके पास blog या website होनी चाहिए जिस पर 20000 visitor/day के हो तो आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है ।
3.Sell online your E-book
अगर आप एक अच्छे writer हैं किसी चीज के बारे में अच्छा लिख सकते हैं। तो फिर आप अपनी E-book लिख कर Online publish भी कर सकते हैं और अपनी E-book को आप Amazon Kindle,Google Books के जरिये बेच सकते हैं और अच्छा ख़ासा money earn कर सकते हैं ।
4.Quality Articles Write करके online money earn करना
जैसे मैंने आपको उपर बताया था की आप अपना blog बना आकर और उस पर किस चीज के बारे में लिखकर लोगो को अपने को पढ़ें के लिए आकर्षित करके पैसा कम सकते हैं। तो यहाँ भ कुछ ऐसे blogger होते हैं जिनको अपने blog के लिए अच्छे quality article की जरूरत होती है जिसको वे अपने blog पर publish कर सके तो यदि आपके अन्दर writting skill है तो आप bloggers के लिए article लिख कर भी Online money earn करे सकते हैं ।इसमें आपको एक article लिखने के 500 से 5000 रुपये तक मिल जाते हैं आप अपने लिखे हुए अच्छे article को Iwriter website पर सेल भी कर सकते हैं ।
5.Earn money from YouTube
YouTube एक अच्छा तरीका है online money earn करने का जिसमें बस आपको एक बार video upload कर देनी है और बस फिर क्या वो video आपको ज़िन्दगी भर पैसे देता रहेगा भले ही हाल ही मैं YouTube ने अपने algorithm में changing की है क्योंकी लोग फालतू इ विडियो अपलोड करके और लाखो का पैसा कमा रहे थे। जिस से कंपनियों को कुछ फायदा नहीं हो रहा था क्योंकि व्यूअर को एड से कोई मतलब ही नहीं था लेकिन YouTube की जो new policy है वो Fake काम करने वालो के लिए नुकसानदायक है। लेकिन वही जो लोग अपनी मेहनत से विडियो बना रहे थे उनकी Youtube Earning में पहले से बहुत ज्यादा profit देखने को मिल रहा है जो लोग 1000 views पर $1 कमाते थे वो आज 1000 views पर $2 से $3 तक कमा रहे हैं और जो पांच मुह वाला सांप देखे वगेरा वगेरा एक्स्ट्रा की विडियो upload करते थे उनकी earning घाट गयी है उनको 3000 व्यूज पर अब मुश्किल से $1 मिल रहा है। तो यदि आप कुछ ऐसा विडियो बना सकते हैं जो देखने लायक हो तो अब आप भी YouTube से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
6.Earn moeny as a Freelancer
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपना काम online घर बैठे करवाना चाहते है और करने वाले भी यह सोचते हैं की उनको कहीं नौकरी करने न जाना पड़े घर बैठे पैसे कमाया जाय और बहुत लोग ऐसा कर भी रहे है आप Freelancing Websites जैसे Freelancer.com, Fivver, Guru.com, Elance, Upwork जैसी वेबसाइट पर अपना Account बना सकते हैं। और इन वेबसाइट पर आप कंटेंट लिखकर , Graphic desiging, video making, website design, प्रोग्रामिंग, कंसल्टेंसी, एकाउंटिंग आदि सेवाएँ देकर अच्छी Online Earning कर सकते हैं जैसे आपको इसमें शुरू में थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन जब धीरे धीरे आप काम करेंगे और आपको client के अच्छे review मिलने लग गए तो फिर उसके बाद आपके पास इतना काम आयेगा की आपको अपने पास एक और बंदा रखना पड़ जायेगा ।
7.Earn Money By Online Teaching
आजकल बहुत सारी चीजे digital रूप में बदल चुकी हैं पहले चिट्ठी भेजते थे तो कई दिन लग जाते थे अब एक इ मेल भेजो सेकंड में आपका सन्देश इंडिया से अमेरिका पहुच जायेगा इसी तरह online teaching भी है यदि आप किस field में expert हैं। तो आप online teaching करके अच्छा money earn कर सकते हैं और online teaching में यह भ फर्क नहीं पड़ता की आदमी कहाँ बैठा है क्योंकि सबके घर में कंप्यूटर है आप घर बैठे ही ऑनलाइन teach कर सकते हैं ।
8.Seo Consultant
मैंने अपना सबसे पहला Online Business Idea blogging का इसलिए दिया क्योंकि या genuine तरीका है online money earn करने का और हर कोई चाहता है कि हमारा blog search reasult में पहले page पर आये ताकि हमें अच्छा ख़ासा traffic प्राप्त हो सके। तो यदि आप SEO (search engine optimization) का काम जानते है आप इस field में expert हैं तो बेशक आप इस से भी बहुत online money earn कर सकते हैं और यह online money earn करने का ऐसा तरीका है जिसमे आने वाले कम में अपार समभावनाए हैं ।
9.Social Media Consultant
facebook twitter instagram आप चलते ही होंगे और अपने कई बार देखा होगा कि जो बड़ी बड़ी कंपनिया रहती हैं वो उनका social media पर अपना page रहता है जिस से वो ज्यादा से जायदा लोग क अपने page से जोड़ने में लगे रहते हैं।ताकि उनका product ज्यादा से ज्यादा तक promote हो सके तो यदि आपको social media की अच्छी जानकरी हैं ।तो आप उन कम्पनियों में जाकर बात कर सकते हैं जिन कम्पनियों को social media पर active रहने का वक़्त नहीं मिल पता या तो फिर वो इस की ताकत को नहीं जानते की सोशल मीडिया उनके बिज़नस को एक नइ उड़ान दे सकता है तो ऐसे में आप उनकी सोशल मीडिया मार्केटिंग करेगे तो वो बदले में आपको अच्छा ख़ासा पैसा देंगी और आप यह काम अपने घर बैठे करेगे ।
10.Technical Support
Internet का कितना बड़ा दायरा है यह तो आप जानते ही हैं और हमेशा लाखो वेबसाइट बनती है बिगड़ती हैं तो यदि आपको वेब डिजाइनिंग आती है प्रोग्रामिंग आती है किसी की वेबसाइट में कोई technical problem आती है और आप उसको ठीक कर सकते हैं तो बेशक इसकी बहतु जायदा requirment है। तो आप Technical supporter बनकर उनकी वेबसाइट की problem solve करके अच्छा online money earn कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें
Hello
Bohot hi acchi information share ki hai aapne.
Thanks for sharing
main bhi chahta hu business start karna
Mai v chahti hoo bussiness start karna kaise karu
abhi to aap ko itni sari information de hai
Main bhi business karna chahta hoon.my contact nmbr is 8199816423
Suraj meena aklera rajehtan pin 326033
Me online business start karna chants hu my contact no.8587802157
sir
mai e-commerce business karna chhata hu pliz meri help kare
my whatsapp number 7084473002
thank you
Hello Hindish
bahut hi achhi jankari di hai aapne
business ideas ke baare me batane se pahle jo top online businessman ke baare me bataya hai wo bhi bahut hi motivational hai
thanks for sharing
keep sharing
शुक्रिया विवेक
आपका ब्लॉग भी बहुत अच्छा है
online magjieen e news pepar ke bare me jankari de.
sar all ideya is very nice lekin sar me terning krna chate he
Aapne galat likha h ki ars se frsh, thik h frsh se ars tak ok
shurkiya surender फर्श से अर्श तक बदला गया
ideas to bhut achche h sir pr ab v starting me confusion h………..!
Sir I want to start the online marketing business so plz help me your guidance…
Mo-9792040607 (what’sapp no)
Start your online marketing business WhatsApp no. 9411429209
Wonderful Article…. Keep inspiring us.
शुक्रिया महेश
What you have shared is really aspiring and significant to make one hopefully to start his own business
But will be better if guide them through calling or by other means
good information Dea it’s really helpful article
Sir
Sir apne bahut hi badya malomat di hai
Me bhi online business krna chata ho
My name is firdos khan 9860011791
Apni website kaise bnate he.
३ तरीके हैं।
1– blogger.com (Free)
2— wordpress.com (Free & Paid)
3—किसी Web developer से डिज़ाइन करवाओ।
Helo sir.
Apne bhuat acha btaya hai ma bhi karna chata hu online bussines.
My name JATIN
My Mob No. 8802898996
Good morning.
Mujhe online business ke liye Gideline chahiye..thi
my self Rahul Pandey
Mob.9936568836
thank you
your article is very helpful and i hope in future also you will guide us by sharing your knowledge ..
स्वागत है पटेल जी।
Bhut acche post hai sir Business ideas ke Sath Logo Ko Motivation bhi milega…
Dear sir m bhi for starting salt small business plz any dessioon
i want to start on line business
respected sir i want to start online bussiness
respected sir i want to start online bussiness nice advice
हांजी आप कर सकते हैं।
apne kaafi achhi information share ki hai thanxxx
शुक्रिया खुसतर नूरानी जी
Very good knowledge in online business. I am start online business but I am confused what’s work done first. My moto online business marketing different products.
Please gide me.
Kailash bhai aap ne online business idea in Hindi ke baare me bahut achha likha hai jankari ke liye sukriya, aap aur bhi aise hi topic par ham sabhi ko jankari share karte rahen thank you…
जरूर यादव जी
Thanks for sharing this article
Bahut hi badiya aur informative aur useful ideas lage mujhe.
Mujhe bhi online kuch start karna hai lowest investment se.
I hope ke main jaldi decision le paau.
Thanks for sharing
Thank you so much for giving us a good ideas for business… This business really helpful to us..
Nice aapne bohot hi acche likhe Hain.mujhe bohot hi helpful laga
Hindi user ko pasand aane wale kause content ka blog shuru kiya jaa sakta hai ?
aapne bahut hi achha jankari diya online business ke bare me
thanks for provide business help
Hey, reading your blog is really interesting, truly loved your article’s. Please look into it teamdream.in and share your valuable thoughts.
Kailash ji aapka samzane ka tarika hi anokha hai. thank you so much.